Nainital News: ड्रग्स विभाग ने मेडिकल स्टोर्स पर मारे छापे! मचा हड़कंप
Nainital News: नैनीताल जिले के रामनगर में ड्रग्स विभाग ने बीते दिन देर शाम को अचानक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के अलग-अलग क्षेत्र में 12 मेडिकल स्टोर्स पर छापे मारे हैं। इस दौरान इलाके में हड़कंप को मच गया। कई दुकानों में अनियमितताएं पाई गई हैं। कुछ दुकानदार छापेमारी की खबर मिलते ही अपनी दुकान बंद करके चले गए।
रामनगर में मचा हड़काम (Nainital News)
जानकारी के अनुसार नैनीताल जनपद की वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर विभाग की टीम ने रामनगर के विभिन्न इलाकों में मेडिकल स्टोर की जांच की है। जिन मेडिकल स्टोर्स पर अनियमितताएं पाई गई है उनके लाइसेंस कैंसिल करने के लिए रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।
यह भी पढ़ें: Neelkanth Mandir: नीलकंठ मार्ग पर गिरी चट्टान! दो लोग लापता
कई दुकानदार भागे
हैरानी वाली बात है कि अन्य मेडिकल स्टोर्स (Nainital News Trending) पर भी अनियमितताएं और छापा देखते हुए कुछ मेडिकल स्टोर के मालिक अचानक दुकान बंद कर फरार हो गए। उनकी सूची भी तैयार की जा रही है और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा और अनियमितताएं वाली दुकानों पर नोटिस भेज दिया गया है। सबसे बड़ी कार्रवाई एक ऐसे मेडिकल स्टोर पर हुई जहां विभाग को भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां मिली है। इस मेडिकल स्टोर को मौके पर ही सील कर दिया गया और संबंधित लाइसेंस रद्द करने की रिपोर्ट भी उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।
यह भी पढ़ें: CM Dhami: खुशखबरी! अग्निवीरों को संविदा पदों पर भर्ती में मिलेगा आरक्षण
वरिष्ठ औषधि निरीक्षक ने दी जानकारी (Nainital News Today)
वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने जानकारी दी है कि रामनगर में मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी हुई है। विभाग ने यह अभियान आगे भी जारी रखने का फैसला किया है। किसी भी तरह की अवैध दवा बिक्री या नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। विभाग द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही दावों की गुणवत्ता और वैधता की जांच के लिए समय-समय पर छापेमारी होगी।