Nainital News: गधेरे में बहे दरोगा, परिवार ने एक साल के अंदर खोया दूसरा बेटा
Nainital News: नैनीताल से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग पर डालकोट क्षेत्र में बरसाती नाले के तेज बहाव में बहे वन दरोगा का शव देर रात करीब 2:00 बजे बरामद हुआ है। गधेरे में तेज बहाव के बीच एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाल। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
एक साल पहले हुई थी भाई की मृत्यु (Nainital News)
वन दरोगा के परिजनों पर दूसरी बार टूटा दुखों का पहाड़। पिछले साल वन दरोगा के छोटे भाई की भी करंट की चपेट में आकर मौत हुई थी। इसके बाद अब स्वयं बेतालघाट ब्लॉक के गैरखाल निवासी देवेंद्र सिंह उम्र 40 (nainital devendra singh news) का भी निधन हो गया है। वह वन विभाग के बेतालघाट रेंज में बतौर वन दरोगा तैनात थे। बुधवार की शाम वह खैरना बाजार क्षेत्र से साथी युवक को लेकर बाइक से घर की ओर रवाना हुए।
यह भी पढ़ें: Tilu Rauteli Award: इस बार 13 महिलाओं को मिलेगा तीलू रौतेली पुरस्कार
कैसे हुआ हादसा?
घर की ओर आते समय,रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग पर डालकोट (nainital van daroga drwoned) क्षेत्र में बहने वाले बरसाती गधेरे को पार करने की कोशिश में वह असंतुलित होकर बाइक समेत गधेरे के तेज बहाव में बह गए। जबकि दूसरा युवक ऊपर ही अटक गया। जब उसने चिल्लाना शुरू किया तो आसपास के लोगों ने उसे बाहर निकाला। बदकिस्मती रही कि वन दरोगा तेज बहाव में बह गए इसके बाद उनकी तलाश शुरू की गई।
यह भी पढ़ें: India foreign policy: चीन, अमेरिका, रूस वार्ता! बदल रही भारत की कूटनीति?
सर्च अभियान में आई काफी दिक्कत (Nainital News Van Daroga)
घना अंधेरा और तेज बहाव होने के कारण सर्च अभियान में काफी दिक्कतें आई। दो लोडर मशीनों को मंगाया गया जिसकी मदद से गधेरे का पानी डाइवर्ट करने की कोशिश की गई। इसके बाद आधी रात करीब 2:00 बजे के आसपास एसडीआरएफ ने गधेरे के बीचों बीच फंसे वन दरोगा का शव बरामद किया। राजस्व पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया है। उनकी मृत्यु के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।