Nainital News: अवैध निर्माण पर चले जेसीबी और हथौड़े! हुई बड़ी कार्रवाई
Nainital News: जिला विकास प्राधिकरण और हल्द्वानी नगर निगम ने आज अवैध निर्माण के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की है। जिला प्रशासन की टीम ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन के सामने नगर निगम की दुकानों के ऊपर अवैध निर्माण किए जाने के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। आधा दर्जन से ज्यादा अवैध निर्माण पर जेसीबी और हथौड़े की कार्रवाई की है। जिस दौरान यह कार्रवाई चल रही थी तब दुकानदार भी विरोध कर रहे थे।
काठगोदाम में चली जेसीबी (Nainital News)
भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज बिष्ट ने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया और कहा है कि प्रशासन गरीबों को परेशान कर रहा है। दूसरी ओर नगर निगम की नगर आयुक्त रिचा सिंह का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण में नगर निगम की कई दुकानों को आगे से तोड़ा गया था। दुकानों में रहने वाले किराएदारों को दुकानों को रिपेयर करने की अनुमति दी गई थी। लेकिन, कई दुकानदारों ने अनुमति की आड़ में दो मंजिला भवन बना लिए थे।
यह भी पढ़ें: Dehradun Cyber Fraud: साइबर ठगी में फंसा बैंक कर्मी! 37 लाख से धोया हाथ
जिला विकास प्राधिकरण
जिला विकास प्राधिकरण के सचिव विजयनाथ शुक्ला ने जानकारी दी है कि प्राधिकरण की बिना अनुमति दें दुकानदारों द्वारा अवैध निर्माण किया गया था। अतिक्रमण के अंतर्गत आने वाले दुकानदारों को नोटिस भी जारी कर जवाब मांगा गया था। लेकिन, उनके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई की गई।
उन्होंने यह भी बताया कि सड़क चौड़ीकरण के बाद दुकान और मकान मरम्मत करने की आड़ में कई दुकानदारों और मकान मालिकों ने अवैध कब्जा किया था। हालांकि, इसे भी तोड़ने की कार्रवाई जल्द की जाएगी। नगर निगम की दुकानों के बगल में अवैध होटल का स्ट्रक्चर भी प्रशासन ने जेसीबी बुलाकर मौके पर व्यस्त कर दिया।
यह भी पढ़ें: Rishikesh Accident: ट्रक और ट्रोले की हुई टक्कर, लगी भीषण आग
शारदा मार्केट में कार्रवाई (Nainital News Latest)
बीते दिन नैनीताल रोड पर शारदा मार्केट में भी बनी अवैध दुकानों पर बड़ी कार्रवाई हुई थी। जिसके अंतर्गत दर्जनों दुकानों को ध्वस्त किया गया था। जिला प्रशासन की एक बार फिर से कार्रवाई करने के बाद अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय लोगों ने विरोध किया लेकिन जिला प्रशासन के आगे उनकी एक भी नहीं चल पाई। जिला प्रशासन और जिला विकास प्राधिकरण मिलकर अवैध निर्माण को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।