नैनीताल

Nainital News: अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस का स्थानीय लोगों ने किया विरोध

Nainital News: भूमियाधार क्षेत्र में सड़क किनारे हुए अतिक्रमण पर प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की है। एसडीएम के नेतृत्व में गई टीम ने 25 दुकानों को ध्वस्त कर दिया है। जिस दौरान टीम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही थी, उस दौरान भारी विरोध भी देखने को मिला है। एसडीएम नवाजिश खालिक के नेतृत्व में लगभग 25 दुकानों को अतिक्रमण बताते हुए ध्वस्त कर दिया गया है।

भूमियाधार में हटाया गया अतिक्रमण (nainital news)

इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों खासकर की महिलाओं में भारी आक्रोश देखने को मिला। दुकानदारों ने इस कार्रवाई को अन्यायपूर्ण बताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि यह उनकी रोजीरोटी छीनने की तरह है। प्रशासन की ओर से चलाए गए इस अभियान के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

यह भी पढ़ें: Radhika Yadav News: राधिका हत्याकांड में पड़ोसी ने किया बड़ा खुलासा

एसडीएम ने दिया बयान

एसडीएम नवाजिश खालिक ने बताया कि दुकान मुख्य सड़क के किनारे अतिक्रमण करके बनाई गई थी। जिस वजह से यातायात बाधित हो रहा था। इसके साथ ही हादसों की आशंका भी बनी रहती थी। दुकान लगाने वालों को पहले ही सूचना दे दी गई थी इसके बावजूद भी उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया। आखिरकार प्रशासन को नियमानुसार अतिक्रमण हटाना ही पड़ा।

स्थानीय लोगों ने किया विरोध (nainital latest news)

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि उनको दुकान लगाने के लिए स्थान पंचायत ने दिया था। अब बिना वैकल्पिक व्यवस्था के उन्हें बेदखल किया गया है। लोगों का कहना है कि जिन जगहों को अतिक्रमण बता कर हटाया गया वह स्थान वर्षों पहले ग्राम पंचायत द्वारा व्यू प्वाइंट नाम से स्वरोजगार के लिए हम लोगों को दिया गया था। महिलाएं उन जगहों पर अपनी दुकान खोलकर अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही थी। अब अचानक से प्रशासन ने उन्हें अतिक्रमण बताकर उजाड़ दिया है।

यह भी पढ़ें: Haridwar News: भागीरथी नगर में सीवर कार्य बना सिरदर्द, पार्षदों ने झाड़ा पल्ला

नियमानुसार हुई कार्रवाई

एसडीएम (nainital SDM) नवाजिश खालिक ने स्थानीय लोगों की बातें सुनने के बाद कहां है कि यह कार्रवाई पूरी तरह से नियमानुसार की गई है। जिन लोगों की दुकान हटाई गई है उन्हें पहले कई बार चेतावनी दे गई थी और नोटिस भी जारी किया गया था। इसके बावजूद भी उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया। यह अभियान सड़क चौड़ीकरण और यातायात व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से चलाया गया है। हमने सभी दुकानदारों को समय भी दिया था। यह सरकारी भूमि है और इस पर अवैध रूप से कब्जा किया गया था। यातायात व्यवस्था सुधारने और सुरक्षा के लिए यह बहुत जरूरी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *