नैनीताल

Nainital News: अब घर बैठे मिलेगा गंगाजल ! डाकघर ने शुरू की सेवा

Nainital News: सावन का महीना शुरू होते ही पोस्ट ऑफिस में भी गंगाजल की मांग बढ़ने लग गई है। इस बार हेड पोस्ट ऑफिस मल्लीताल में सावन के लिए 500 बोतल गंगाजल की मांग की गई है। लोग आसानी से पोस्ट ऑफिस जाकर गंगाजल ले सकते हैं। आमतौर पर पोस्ट ऑफिस मनी ऑर्डर, सेविंग अकाउंट और एनएससी जैसी सुविधाओं के लिए किया जाता है। लेकिन कुछ वर्षों से लोग डाकघर से गंगाजल का लाभ भी लेने लग गए हैं। सावन महीने में शिव जी की पूजा आदि शुभ कार्यों में गंगाजल का काफी महत्व है और लोग घर में गंगाजल रखना शुभ मानते हैं।

पोस्ट ऑफिस से मिलेगा गंगाजल (nainital news)

गंगाजल लेने के लिए लोगों को हरिद्वार जाना पड़ता है। लेकिन आपको घर बैठे भी पोस्ट ऑफिस से गंगाजल मिल सकता हैं। इस योजना का लाभ सभी लोग उठा सकते हैं। हेड पोस्ट ऑफिस मल्लीताल के पोस्टमास्टर चंदन बिश्नोई बताया कि इस बार सावन महीने के लिए 500 बोतल गंगा जल की मांग भेजी गई है। यह गंगाजल गंगोत्री से मनाया जाता है और केवल पूजा के उपयोग के लिए है।

यह भी पढ़ें: Haridwar News: कांवड़ियों और जवानों में क्यों हुई थी झड़प?

कितने का मिलेगा गंगाजल?

गंगा जल गंगोत्री से मंगाया जाता है और केवल पूजा के उपयोग के लिए होता है। ढाई सौ एमएल की बोतल ₹30 (ganga jal through post office) में उपलब्ध है। भारतीय डाक विभाग ने यह सेवा 2016 में शुरू की थी। तब से यह सावन महीने में विशेष रूप से लोकप्रिय हो गई है। गंगोत्री और ऋषिकेश से एकत्र गंगाजल को विशेष रूप से शुद्धिकृत कर के बोतलों में पैक किया जाता है। उत्तराखंड डाक सर्कल के गंगा प्रहरी गंगोत्री, जहां से गंगा नदी का उद्गम होता है।

यह भी पढ़ें: Rishikesh News: गलत दिशा में जा रहा युवा! शराब तस्करी में सबसे आगे

वहां से इस पवित्र जल को एकत्र करते हैं। इसके बाद उत्तरकाशी डाकघर में इसे अवसादन प्रक्रिया द्वारा शुद्ध किया जाता है और फिर बोतल में भरकर देश भर के 22 डार्क सर्किलों (nainital latest news) के लगभग 3000 डाकघर में भेजा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *