Nainital News: रेलवे अधिकारियों में मचा हड़कंप! रेल पलटाने का हुआ प्रयास
Nainital News: देवभूमि उत्तराखंड में आज असामाजिक तत्वों द्वारा एक बार फिर से रेल हादसा करने का प्रयास किया गया। हालांकि उस दौरान पटरी से कोई ट्रेन नहीं गुजरी नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। यह सारा मामला लालकुआं-काशीपुर रेल मार्ग का है। रेल पलटने की साजिश का समय रहते खुलासा होने से रेल अधिकारियों ने हादसा होने से बचाया।
रेलवे अधिकारियों में मचा हड़कंप (Nainital News)
लालकुआं-काशीपुर रेल मार्ग पर असामाजिक तत्वों द्वारा रेल पटरी से छेड़छाड़ का प्रयास किया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचा। साथ ही जीआरपी पुलिस ने भी पूरे मामले की जांच पड़ताल कि और रेलवे लाइन को ठीक किया। यह घटना लालकुआं-काशीपुर रेल खंड के पास गूलरभोज रेलवे स्टेशन के पास की बताई गई है।
यह भी पढ़ें: Haridwar Accident: सड़क हादसे का वीडियो वायरल! हवा में लहराती दिखी गाड़ी
सामाजिक तत्वों ने कैसे की छेड़छाड़?
रेलवे स्टेशन से लगभग 300 मीटर आगे पोल संख्या 38 व ठंडी नाला के बीच में रेलपटरी में लगी हुई लोहे की अर्थिंग पत्तियों को असामाजिक तत्वों ने खोलकर ट्रैक पर रख दिया था। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर थाना प्रभारी जीआरपी काठगोदाम द्वारा अन्य अधिकारियों के साथ जाकर घटना की जाँच की गई। रेलवे की टेक्निकल टीम ने छेड़छाड़ की गई रेल लाइन को ठीक किया। यह घटना मंगलवार देर शाम की बताई गई है।
यह भी पढ़ें: Dehradun: अलग-अलग जगह किशोरी के साथ हुआ दुष्कर्म! युवक गिरफ्तार
थानाध्यक्ष जीआरपी काठगोदाम ने दी जानकारी
मंगलवार 10 जून को गूलरभोज रेलवे स्टेशन से लगभग 300 मीटर आगे पोल संख्या 38 व ठंडी नाला के बीच रेल पटरी से छेड़छाड़ की गई। पटरी से लगी हुई लोहे की अर्थिंग पत्तियों को खोलकर असामाजिक तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर दुर्घटना करने का प्रयास किया। हालांकि इसका समय रहते खुलासा हो गया। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।