Nainital News: मां नंदा-सुनंदा को देखने के लिए लगी कतार, पशु बलि पर प्रतिबंध
Nainital News: नैनीताल में श्री राम सेवक सभा की ओर से आयोजित नंदा देवी महोत्सव में ब्रह्म मुहूर्त में मां नंदा-सुनंदा की मूर्ति को प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया है। इस दौरान भक्तों की भीड़ उमड़ गई थी। साथ ही मां नंदा-सुनंदा का रूप देख कई श्रद्धालुओं की आंखें खुशी से भर आई थी।
मां को देखने के लिए लगी लाइन (Nainital News)
आज रविवार सुबह से भक्तों की लंबी कतार मां नंदा-सुनंदा की प्रतिमा को देखने के लिए लगी हुई है। बारिश होने की वजह से श्रद्धालुओं को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। आशा है की बारिश के पूरी तरह से रुकने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ सकती है।
यह भी पढ़ें: Nanda Sunanda Yatra: मां का स्वरुप और आने वाले साल का संदेश
बंद की गई बकरें की बली
प्रशासन ने बकरों की मंदिर परिसर के साथ आसपास भी बली प्रतिबंध की गई है। पंजीकरण और कड़ी सुरक्षा के बीच बकरों को मंदिर तक ले जाया जा रहा है और पूजा अर्चना के बाद मंदिर परिसर से बाहर लाकर संबंधित श्रद्धालु के हवाले किया जा रहा है।
धूमधाम से हुई प्राण प्रतिष्ठा (nanda sunanda mela)
शनिवार को आधी रात के समय मूर्ति निर्माण और सजावट के बाद नयना देवी मंदिर में तैयार मंडप में स्थापित किया गया। इसके बाद आचार्य भगवती प्रसाद जोशी ने वैदिक मंत्र उच्चारण और विधि विधान के साथ मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की। इस दौरान कुल पूजा हुई जिसके बाद मूर्तियों को आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया। देखते ही देखते श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दिए पुलिस के साथ स्काउट गाइड भी तैनात किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Haridwar Latest News: पति के कहने पर स्मैक ला रही महिलाएं
मेले में सुरक्षा के इंतजाम (Nainital News Today)
मेले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सीसीटीवी (nanda sunanda devi mela) के साथ ही ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। किसी भी प्रकार की पशु बलि को लेकर किसी तरह का विरोध या कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा ना हो इसके लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी भी मंदिर परिसर में समय-समय पर अपनी ड्यूटी दे रहे हैं।