नैनीताल

Nainital News: पत्नी और उसके आशिक ने रचीखूनी साजिश! पति ने दी तहरीर

Nainital News: मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि प्रकाश की कोर्ट ने पति के प्रार्थना पत्र को स्वीकार किया है। दरअसल ,पति ने अपनी पत्नी और उसके दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अपील प्रार्थना पत्र में की थी। जिसको मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि प्रकाश की कोर्ट ने प्रार्थना पत्र को स्वीकार किया और पत्नी और उसके दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने वह 24 घंटे के अंदर मुकदमे की प्रति अदालत में पेश करने के निर्देश तल्लीताल थाना पुलिस को दिए हैं।

क्या है पूरा मामला? (nainital news)

कानपुर निवासी सौरभ राठौर की ओर से अधिवक्ता अंशुल लोशाली ने कोर्ट में पत्रावली पेश की है। उसने बताया कि 22 में 2024 को वह अपनी पत्नी, बहन और अन्य के साथ नैनीताल घूमने गया था और गेठिया (uttarakhand news) के होटल में ठहरा था। रात कमरे में गया तो पत्नी खाना लेकर आई। इसके बाद पत्नी और बहन दूसरे कमरे में थे। जब सुबह सौरभ को होश आया तो वह हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती था और उसके दाएं हाथ की कलाई कटी हुई थी।

यह भी पढ़ें: Dehradun Rain: राजधानी की सड़के बनी तालाब! स्मार्ट सिटी की असली कहानी

पत्नी का दोस्त भी आया था साथ

सौरभ के पूछने पर गौरव नाम के युवक ने गिरकर चोटिल होने की बात बताई। गौरव पत्नी का दोस्त था। जब वह गेठिया आया तो पत्नी ने कारण कुछ और बताया था। इसके बाद बहन से पूछताछ करने पर पता चला की रात में गौरव कमरे में भी आया था। जब सौरभ की बहन ने अपने भाई के बेहोश होने की वजह भाभी से पूछी तो वह घूमाकर बातें बताने लगी। इस घटना के बाद सौरव ने पत्नी और उसके दोस्त गौरव पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें: Nainital Latest News: हल्द्वानी में दो दिनों के अंदर मिली दो लाश

पत्नी से करता था अश्लील चैटिंग (nainital crime news)

सौरभ ने अभी आरोप लगाया है की पत्नी के मोबाइल पर उसने गौरव के साथ हुई अश्लील चैटिंग देखी है। दोनों ने मिलकर उसे नैनीताल में मारने की योजना बनाई थी। इस मामले में सौरभ ने मुकदमा दर्ज करने के लिए एसएसपी नैनीताल को प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन कुछ नहीं हुआ था। अब कोर्ट ने सौरव की ओर से पेश प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए तल्लीताल (nainital police) थाना पुलिस को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *