नैनीताल

Nainital News: रामनगर में दिनदिहाड़े चली गोली! पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Nainital News: नैनीताल जिले के रामनगर में 4 दिन पहले युवक को गोली मारने का मामला सामने आया था। इस घटना में युवक बुरी तरह से घायल हो गया था। आज इस पूरी घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जिसमें पुलिस ने मुख्य शूटर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है की पुरानी रंजिश में आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था।

क्या है पूरा मामला? (Nainital News)

दरअसल, 7 जून की शाम को जान से मारने की नीयत से कुछ लड़कों ने रामनगर के इंदिरा कॉलोनी में रहने वाले मुकुल आर्या (ramnagar crime news) पर ताबड़तोड़ गौरीबारी कर दी थी। इस दौरान गोली लगने से मुकुल आर्या गंभीर रूप से घायल हो गया था। गोलीबारी की घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी।

यह भी पढ़ें: Rishikesh News: ‘पर्यटन राज्य’ की दौड़, पानी को तरसते गाँव

पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले की गंभीरता (Nainital Crime News) को देखते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी थी। मंगलवार को पुलिस के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस टीम ने मुख्य शूटर ईशान उर्फ पव्वा, फारूक उर्फ सोनू और बिलाल सभी रामनगर के मोहल्ला खत्री के निवासी हैं। इन्हें गिरफ्तार किया। इन तीनों के अलावा फरदीन निवासी ग्राम चिलकिया और मोहम्मद अर्श जो रामनगर के मोहल्ला गूलर घाटी का रहने वाला है। उसे भी गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें: Dehradun ISBT फायरिंग: क्यों मर्चेंट नेवी के छात्र ने भीड़ में चलाई गोली?

आपसी विवाद के कारण किया हमला (Nainital Crime News)

पूछताछ में सामने आया है कि यह हमला पुराने आपसी विवाद के चलते किया गया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। इस घटना में शामिल अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास भी जारी है और जल्दी उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *