NEET SS 2025: परीक्षा के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
NEET SS 2025: नेशनल बोर्ड का एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज में 4 फरवरी 2025 से नीट एसएस 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा सुपर स्पेशलिटी के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि (NEET SS 2025)
नीत सुपर स्पेशलिटी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी 2025 रात 11:55 तक तय की गई है। अगर किसी उम्मीदवार को अपने फार्म में सुधार करने की आवश्यकता है तो सुधार विंडो 27 फरवरी से 2 मार्च 2025 तक उपलब्ध रहेगी।
यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri: सरकारी टीचर बनने का खास मौका, निकली 10 हजार भर्तियां
एडमिट कार्ड और परीक्षा तिथियां (NEET SS Admit Card)
एडमिट कार्ड 25 मार्च 2025 को जारी किया जाएगा। 30 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा समूह आधारित फॉर्मेट में होगी।
परीक्षा का समय
परीक्षा में प्रत्येक समूह के लिए एक प्रश्न पत्र होगा, इसमें कुल 150 प्रश्न शामिल होंगे। उम्मीदवारों को 2 घंटे 30 मिनट में परीक्षा पूरी करनी होगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली: सुबह 9:00 बजे से 11:30 बजे तक। दूसरी पाली: दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक।
आवेदन शुल्क (NEET SS 2025 Fees)
उम्मीदवारों को प्रति समूह में ₹3500 का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। यह भुगतान क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।