NEET UG 2025 Result: राजस्थान के महेश ने किया टॉप, जानिए टॉप कॉलेज
NEET UG 2025 Result: नीट यूजी परीक्षा 2025 में शामिल हुए लाखों उम्मीदवारों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर नीट यूजी रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। इसके साथ ही एक अन्य सरकारी वेबसाइट पर भी स्कोर कार्ड चेक करने का ऑप्शन दिया गया है।
NEET UG 2025 Topper
नीट यूजी 2025 (NEET UG 2025 Result) में राजस्थान के महेश कुमार ने टॉप किया है। परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स को नीट यूजी काउंसलिंग में शामिल होना होगा। रैंक और वरीयता के हिसाब से फिर उन्हें देश के किसी भी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलेगा।
रैंक 1- महेश कुमार, राजस्थान
रैंक 2- उत्कर्ष अवधिया, मध्य प्रदेश
रैंक 3- कृशांग जोशी, महाराष्ट्र
रैंक 4- मृणाल किशोर झा, दिल्ली (एनसीटी)
रैंक 5- अविका अग्रवाल, दिल्ली (एनसीटी)
रैंक 6- जेनिल विनोदभाई भयानी, गुजरात
रैंक 7- केशव मित्तल, पंजाब
रैंक 8- झा भाव्या चिराग, गुजरात
रैंक 9- हर्ष केदावत, दिल्ली (एनसीटी)
रैंक 10- आरव अग्रवाल, महाराष्ट्र
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Jobs: जापान में 12वीं पास को नौकरी दिला रही धामी सरकार
अब कैसे मिलेगा मेडिकल कॉलेज?
सभी फॉर्मेलिटी को टाइम पर पूरा करने वाले पास हुए कैंडिडेट्स को ही मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलेगा। नीट रिजल्ट डेट और टाइम से जुड़ी जानकारी एंटीए के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर भी शेयर की गई।
टॉप 10 मेडिकल कॉलेज
नीट यूजी 2025 रिजल्ट में टॉप रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार देश के बेस्ट मेडिकल कॉलेज (top 10 medical colleges) में एडमिशन ले सकते हैं-
1: एम्स दिल्ली
2: पीजीआईएमईआर
3: क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज
4: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज, बैंगलोर
5: जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
6: संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज
7: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
8: अमृता विश्व विद्यापीठम
9: कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल
10: मद्रास मेडिकल कॉलेज और गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल, चेन्नई
यह भी पढ़ें:Career Tips: 12th में Fail होने पर छोड़ो उदासी, शुरू करो part-time job
ईमेल के जरिए भी मिलेगा स्कोरकार्ड
नीट यूजी रिजल्ट कैंडीडेट्स (NEET UG 2025 Result Out) को उनकी ईमेल आईडी पर भी स्कोरकार्ड भेजा गया है। सभी उम्मीदवार अपने ईमेल पर स्कोरकार्ड चेक जरूर करें। भारत में एमबीबीएस कोर्स के लिए कुल 1,18,190 सीटें उपलब्ध है। 2024-25 के दौरान इनमें से 1,15,250 सीटों पर दाखिला हुआ था। मेडिकल काउंसलिंग कमिटी नीट यूजी 2025 के जरिए 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा के अध्यक्ष एमबीबीएस और बीडीएस सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया संचालित करती है।
रिजल्ट के बाद कहां मिलेगा एडमिशन?
मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी पास करने के बाद देश के तमाम बड़े मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस, बीएमएस और अन्य अंडरग्रैजुएट मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। इसके अलावा पास हुए कैंडीडेट्स मिलिट्री नर्सिंग सर्विस के लिए भी नीट यूजी परीक्षा के मार्क्स के जरिए आर्म्ड फोर्सज मेडिकल सर्विस हॉस्पिटल के बीएससी नर्सिंग कोर्स में भी एडमिशन ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
जो बच्चे नहीं हुए पास
जो बच्चे नीट यूजी 2025 (NEET UG 2025 result declared) की परीक्षा में पास नहीं हो पाए हैं उन्हें हताश होने की जरूरत नहीं है। आपने अपनी तरफ से पूरी मेहनत की थी। हो सकता है थोड़ी बहुत और मेहनत की जरूरत हो। जिसके लिए आप अगले साल फिर तैयारी कर परीक्षा दे सकते हैं। अगर आपने यह परीक्षा दी है और आप पास नहीं हुए हैं या आपके किसी जानकार ने परीक्षा दी है तो किसी भी तरीके का मानसिक तनाव न होने दें।