हरिद्वार

Nikay Chunav: हरिद्वार में आरक्षण को लेकर पक्ष और विपक्ष में खटपट 

Nikay Chunav: उत्तराखंड निकाय चुनाव से पहले उत्तराखंड में नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के मेयर और अध्यक्ष पदों के आरक्षण को लेकर आपत्तियों की लाइन लग गई है। शहरी विकास निदेशालय के पास अब तक करीब हजार आपत्तियां दर्ज हो चुकी है। सबसे ज्यादा आपत्तियां हरिद्वार जिले से आई है। हरिद्वार(Haridwar) से सर्वाधिक 300 आपत्तियां दर्ज की गई है। इसमें ढंडेरा नगर पंचायत में भी रिकॉर्ड बनाया है। 

दर्ज कराई गई आपत्तियों (Nikay Chunav)

आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी होने के बाद 14 दिसंबर से आपत्ती दर्ज कराई जा रही हैं। एटी शनिवार 21 दिसंबर को आपत्तियां दर्ज करने का अंतिम दिन था। नैनीताल जिले से अधिसूचना एक दिन देरी से जारी होने के कारण वहां के लिए बाय दिसंबर तक का समय दे दिया गया था। 

यह भी पढ़ें: Dehradun Weather:  देहरादून में छाया रहेगा कोहरा, जाने मौसम अपडेट

आपत्तियां में हरिद्वार सबसे आगे (haridwar news)

राज्य भर में हरिद्वार जिले की 14 नगर निकायों(Uttarakhand Nikay Chunav) से सबसे ज्यादा आपत्तियां आई है। ढंडेरा नगर पंचायत सबसे अधिक चर्चा में है। हालांकि अन्य जिलों में आपत्तियों की संख्या मामूली ही है। 

 पक्ष विपक्ष में नोक झोक (bjp vs congress)

आरक्षण की प्रक्रिया को लेकर विपक्ष और सत्तारूढ़ दल के बीच घमासान हो गया है। विपक्ष ने इस मनमानी बताया है और सत्तर रूप दल ने इसे पूरी तरह से पारदर्शी बताया है। 

आपत्तियों का हल

शहर विकास विभाग ने आपत्तियों को हल करना शुरू कर दिया है। साथ ही 23 दिसंबर को इसकी रिपोर्ट राज्य निर्वाचन आयोग को भी सौंप दी गई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *