Nikay Chunav: ये क्या? मतदाता सूची से आप प्रत्याशियों के नाम हुए गायब
Nikay Chunav: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रत्याशियों के नाम मतदाता सूची से हटाने का आप आम आदमी पार्टी ने लगाया है। पार्टी के महानगर मीडिया प्रभारी संजय छेत्री बीते दिन रविवार को डीएम कार्यालय भी पहुंचे। उन्हें जब जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिले तो उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय पर सांकेतिक धरना भी शुरू कर दिया। ऐसा देखते हुए मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उच्च अधिकारियों को स्थिति की जानकारी दी। इसके बाद तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव ने मौके पर पहुंचकर उनकी बात भी सुनी।
जानकर हटाए सूची से नाम (Uttarakhand Nikay Chunav)
आम आदमी पार्टी के महानगर मीडिया प्रभारी ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी के पास मेयर और पार्षद पद पर अनेक प्रत्याशियों के आवेदन आए थे। लेकिन, प्रत्याशी घोषित करने की प्रक्रिया में अनेक प्रत्याशियों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। ऐसा तब हुआ है जब उन प्रत्याशियों ने पिछले निकाय चुनाव में मतदान किया था और लंबे समय से देहरादून में स्थाई निवास और मतदान कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: JEE MAINS: परीक्षा के लिए इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड
चुनाव लड़ने से किया जा रहा वंचित
सभी का कहना है की प्रत्याशी कई महीनो से चुनाव (uttarakhand nikay chunav) लड़ने की तैयारी कर रहे थे। इसके अलावा जनता के बीच भी अपनी पहचान बन चुके थे। ऐसे में उनके नाम वोटर लिस्ट से हटाए जाने पर पार्टी को संदेह है कि आप प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने से वंचित किया जा रहा है। इतना ही नहीं प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने से वंचित करने के लिए बीएलओ को प्रभाव में लेकर उनके नाम सूची से हटाए गए हैं।
Uttarakhand Elections: उत्तराखंड में मतदाताओं की संख्या बढ़ गई है। उत्तराखंड निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Uttarakhand Elections) कर इस संबंध में जानकारी दी है। आज सोमवार को उत्तराखंड निर्वाचन आयोग (Uttarakhand Election Commission) की प्रेस कांफ्रेंस आयोजित हुई। जिसमें अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर विजय कुमार जोग दंडे ने बताया कि उत्तराखंड में मतदाताओं की संख्या बढ़ गई है।