गैजेट्स

Nothing 3a Phone के बेहतरीन फीचर्स iPhone को करेंगे फेल

Nothing 3a Phone: नथिंग कंपनी ने मार्च में अपने फैंस के लिए एक शानदार फोन लॉन्च करने का फैसला लिया है। Nothing Phone 3a के लांच होने से पहले ही इसके कई सारे टॉप स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। नथिंग ने भले ही अपने फोन की 3a सीरीज को सीक्रेट रखा हो, लेकिन इंटरनेट पर हर तरफ से फोन के specifications के लीक होने से कंपनी नहीं रोक पाई है। 

4 मार्च को लॉन्च होगा नथिंग 3a

4 मार्च को Nothing 3a और 3a pro लॉन्च होगा। लेकिन इससे पहले ही दोनों मॉडल के डिजाइन का खुलासा हो गया है। फोन 3a हमेशा की तरह सीक्रेट है, फोन 3a pro एक नया प्रवेशक है जो फोन 2a प्लस की जगह ले सकता है। लेकिन इसे प्रो क्यों कहा जा रहा है यह बात सिक्रेट है और इसका पता फोन के लांच होने के बाद ही चल पाएगा।

एक ही बेस टेंप्लेट के साथ आ सकते हैं फोन

रिपोर्ट के अनुसार फोन 3a और 3a प्रो एक ही बेस टेंप्लेट के साथ आ सकते हैं। फोन 3a प्रो नथिंग 3a से अधिक शक्तिशाली होगा जिसमें कैमरा असेंबली लुक और स्पेस दोनों प्रभावशाली देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: OnePlus 13 कैमरा फीचर के मामले में S24 Ultra से निकला आगे 

नथिंग फोन 3a के टॉप फीचर्स

नथिंग (nothing phone top features) के इस नए स्मार्टफोन की ज्यादातर स्पेसिफिकेशन की पुष्टि नहीं हुई है। फोन 3a प्रो में 3a पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस और उसके नीचे 50 MP सेंसर है। फोन 3a में भी वही 50 MP रेजोल्यूशन कैमरा है। दोनों फोन में 50 MP का प्राइमरी और 8 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलने की संभावना है। फोन 3a में कथित तौर पर सेल्फी के लिए 32 MP का कैमरा होगा। 

यह भी पढ़ें: iPhone 15 Flipkart Sale: ऑफर किया मिस तो पछताएंगे, iPhone हुआ सस्ता

इसमें 120hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.77 inch FHD + AMOLED डिस्प्ले शामिल है। साथ ही स्क्रीन को पांडा ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। 

फोन 3a और फोन 3a प्रो का प्रोसीजर (Nothing Features)

फोन 3a और फोन 3a प्रो दोनों में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेनरेशन 3 प्रोसेसर (Nothing 3a Processor) के साथ 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज होने की उम्मीद जताई जा रही है। उम्मीद है कि यह फोन एंड्रॉयड 15 सॉफ्टवेयर पर चलेंगे। कथित तौर पर इसमें 5,000 mah की बैटरी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *