OnePlus Nord5 5G: बैंक ऑफर में सस्ते में मिल रहा वनप्लस का लेटेस्ट फोन
OnePlus Nord5 5G: वनप्लस में इस महीने की शुरुआत में वनप्लस नॉर्ड5 5G लांच किया था। अब इस मोबाइल पर डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप भी इस फोन को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो हम आपके लिए ऑफर से लेकर डील के बारे में सभी जानकारी डिटेल में लेकर आए हैं। 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा वाले इस फोन को फ्लिपकार्ट (one plus phone discount) पर कीमत में कटौती और बैंक ऑफर के साथ आप खरीद सकते हैं। पढ़ते हैं Nord5 5G पर मिलने वाले ऑफर।
बैंक ऑफर में मिलेगा इतना डिस्काउंट (OnePlus nord 5 5G)
वनप्लस नॉर्ड5 5G का 8GB RAM और 256 GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर Rs.31,280 में मिल रहा है। इस महीने की शुरुआत में इस फोन की कीमत Rs.31,999 रुपए थी। अगर आप बैंक ऑफर लगाना चाहे तो एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन (HDFC Bank discount on one plus phone) पर ₹2500 का डिस्काउंट मिल सकता है। ऐसा होने पर आपको यह फोन 28,780 रुपए का मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें: Youtube Policy: यूट्यूब की नई monetization policy ने उड़ाई सबकी नींद
फोन की सभी स्पेसिफिकेशंस (OnePlus Nord5 5G Specifications)
OnePlus नॉर्ड 5 में 6.83 इंच की फुल एचडी प्लस AMoled डिस्प्ले दी गई है। जिसका रेजोल्यूशन 2800X 1257 पिक्सल्स और 144 Hz रिफ्रेश रेट है।
स्मार्टफोन में 6800 MAH की बैटरी दी गई है। जो 80 Watt सुपरवॉक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
Nord 5 5G processor
मोबाइल में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एसज़ी 34 M प्रोसेसर दिया गया है।
यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ऑक्सीजन OS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
यह भी पढ़ें: Panchayat Season 4 बिना subscription के देखें इस आसान तरीके से
इसके रेयर में f/1.8 एफ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा f/2.2 एपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए एफ f/2.0 एपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, ड्यूल सिम सपोर्ट, एनएफसी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4 और जीपीएस समेत काफी कुछ शामिल है।