मनोरंजन

OTT Best Movie: 18 साल पुरानी मूवी का OTT पर कब्जा! नोट करें नाम

OTT Best Movie: आज के सोशल मीडिया के समय में कोई भी इंसान एक दिन में वायरल हो जाता है। किसी सिंगर का पुराना गाना सालों बाद ट्रेंड करने लगता है। इसी तरह से एक साउथ थ्रिलर 2007 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब यह मूवी एक बार फिर से लोगों के बीच चर्चा में है। मूवी ने 2007 में शानदार कहानी से बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की थी। अब 18 साल बाद यह मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मस्ट वॉच मूवी बन गई है।

18 साल पुरानी मूवी का OTT पर कब्जा (OTT Best Movie)

OTT पर लगभग दो दशक पुराणी फिल्म का कब्जा बना हुआ है। इस साउथ थ्रिलर की कहानी की बात करें तो इसमें एक शख्स की कहानी को दिखाया गया है। जो विदेश से करोड़ों की दौलत कमाकर अपने देश के लिए काम (rajnikant best movies) करना चाहता है। वह चाहता है कि उसके शहर में गरीब लोगों के लिए फ्री में स्कूल और अस्पताल बनाए जाएं। जिससे कोई भी परेशान ना हो।

यह भी पढ़ें: The Bengal Files Trailer: बंगाल के हिंसक राजनीतिक इतिहास से उठा पर्दा

फिल्म में दिखाया गया सस्पेंस

वह 200 करोड़ (entertainment news) की दौलत का बजट रखता है। लेकिन, सस्पेंस के तौर पर एक ऐसा राजनेता उसके लिए मुश्किल बन जाता है। जिसकी वजह से उसे भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ता है और वह पूरी तरह कंगाल हो जाता है। लेकिन, मूवी में ट्विस्ट तब आता है जब वह कारोबारी उस राजनेता को उसी की भाषा में पाठ पढ़ाकर सब कुछ कब्जा लेता है और फिर से अमीर बन जाता है।

सिवाजी द बॉस का जलवा (OTT Must Watch Movie)

यहां पर बात हो रही है सुपरस्टार रजनीकांत स्टार फिल्म सिवाजी द बॉस के बारे में। उनकी यह मूवी हर किसी की फेवरेट मानी जाती है। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर इसे आज भी खूब देखा जा रहा है। मूवी की कहानी और सभी की एक्टिंग लोगों को बेहद पसंद आ रही है।

यह भी पढ़ें: CM Rekha Gupta Attacked: “डॉग लवर” ने किया CM पर हमला?

आईएमडीबी की रेटिंग में टॉप

रिलीज के 18 साल बाद रजनीकांत की सिवाजी द बॉस (siva ji the boss ott platform) आईएमडीबी रेटिंग के मामले में टॉपर बनी है। इसे आईएमडीबी की तरफ से 7.6/10 पॉजिटिव रेटिंग मिली है। जिससे पता चलता है कि यह काफी शानदार मूवी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *