Pahalgam Attack: आतंकवादी हमले में 28 पर्यटक मरे, नाम पूछ कर मारी गोली
Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के शांत कहे जाने वाले पर्यटक स्थल पहलगाम में मंगलवार को अचानक से आतंकवादी हमला हो गया। इस हमले में 28 पर्यटकों की मारे जाने की खबर सामने आ रही है। इस हमले में 12 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। घायलों में स्थानीय लोग भी शामिल है। पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमले के बाद जम्मू में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है। मरने वालों में पुरुष टूरिस्ट अधिकांश है। इनमें से एक इसराइल और एक इटली (Pahalgam Terror Attack) का नागरिक भी शामिल है। बताया जा रहा है कि चार आतंकवादियों ने इस हमले को अंजाम दिया है। इनमें से तीन आतंकवादी पाकिस्तानी है।
महाराष्ट्र के CM ने दिया बड़ा बयान
पहलगाम आतंकी (Pahalgam Attack) हमले पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा- “हम इस हमले की निंदा करते हैं। यह हमला जम्मू कश्मीर के विकास की यात्रा को रोकने का प्रयास था। हमारे प्रधानमंत्री ने इस घटना का संज्ञान लिया है। गृहमंत्री अमित शाह वहां पहुंच गए हैं और सख्त कार्रवाई की जाएगी। मैं वहां के प्रशासन के साथ संपर्क में हूं। आतंकी हमले में महाराष्ट्र के दो लोगों की भी जान चली गई है।
Haridwar: सरकारी स्कूल में अभिभावकों को एडमिशन के लिए घुसने नहीं दिया
श्रीनगर पहुंचे Amit Shah
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहलगाम में हुए पर्यटकों पर आतंकी हमले के मामले में उच्च स्तरीय बैठक करने के लिए जम्मू कश्मीर के श्रीनगर (srinagar) पहुंचे हैं।
आतंकवादियों ने नाम पूछ कर मारे लोग (Pahalgam Terror Attack News)
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा- “मैंने महाराष्ट्र की पर्यटक प्रगति से बात की है। सभी आतंकवादी पुलिस की ड्रेस में आए थे। वह सभी का नाम पूछ पूछ कर गोली मार रहे थे। यह निंदा जनक है। केंद्र सरकार देश पर हुए इस हमले का बदला जरूर लेगी सबक सिखाएंगे, घुसकर मारेंगे।”
Nainital News: नैनीताल में बुरी स्वास्थ्य व्यवस्था! मुख्य न्यायाधीश हुए हैरान
पश्चिम बंगाल CM Mamta Banerjee ने दिया बयान
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “ मैं जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के पहलगाम (Pahalgam terror attack news in hindi) क्षेत्र में हुए आतंकवादी हमले से बहुत दुखी हूं। अपनी जान गवाने वालों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं। हिंसा का यह कृत्य पूरी तरह से निंदनीय है और इसे दंडित किया जाना चाहिए।”