Paltan Bazar Dehradun: सब्जी-फल बेचने वालों का अतिक्रमण! पुलिस मौन
Paltan Bazar Dehradun: पलटन बाजार में छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया था। इसके बाद पुलिस ने पलटन बाजार को अतिक्रमण मुक्त कर दिया था। लेकिन, एक बार फिर से पलटन बाजार अतिक्रमण की चपेट में आ गया है। तहसील के सामने अवैध तौर पर सब्जी मंडी लग रही है।
पुलिस नहीं ले रही एक्शन (Paltan Bazar Dehradun)
जहां एक तरफ पलटन बाजार को पुलिस ने अतिक्रमण मुक्त कर दिया था। वहीं, अब पुलिस को फल और सब्जी बेचने वालों के द्वारा किया जा रहा अतिक्रमण नहीं दिखाई दे रहा है। सब्जी और फल विक्रेता लगातार रेडी और ठेली लगाकर बैठे रहते हैं। पुलिस भी उसी रास्ते से गुजरती है लेकिन उन्हें शायद यह अतिक्रमण दिखाई नहीं दे रहा है।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: लाखों की चरस के साथ स्थानीय तस्कर गिरफ्तार
आवाजाही में हो रही मुश्किल
तहसील चौक से पलटन बाजार (Paltan Bazar Dehradun) की ओर आने वाली सड़क पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट में है। तहसील की पार्किंग से लेकर 200 मीटर आगे तक सब्जी और फल बेचने वालों की लाइन लगी रहती है। जिस वजह से इस रास्ते पर आवाजाही में मुश्किलें हो रही है।
सड़क के बीचो-बीच बिक रहे फल (dehradun news)
तहसील से ही थोड़ी दूर पर शहर कोतवाली है और पुलिस का इसी मार्ग से रोज गुजरना होता है। लेकिन, फिर भी उन्हें यह अतिक्रमण नहीं दिख रहा है। ठेली और रेडी वाले सड़क के बीचो-बीच सब्जी और फल बेचते हुए नजर आ रहे हैं।
ट्रैफिक नियमों की धज्जियां
चौक पर जाम लगा रहता है जिसका कारण ई रिक्शा और कहीं भी खड़े दो पहिया और चार पहिया वाहन है। बाजार से सामान खरीदने आए लोग अपनी मनमर्जी के मुताबिक कहीं भी अपना वाहन खड़ा कर देते हैं और खरीदारी करने चले जाते हैं। इसके अलावा बाजार में भी रेडी और फल लगने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। स्थानीय लोगों (Paltan Bazar Dehradun News) का कहना है कि पुलिस दुकानों के बाहर लगने वाली रिंग पर भी कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस अगर समय-समय पर सड़क किनारे रहेगी और रेडी लगाने वालों पर कार्रवाई करेगी तो कुछ हद तक अतिक्रमण दूर हो जाएगा। लेकिन, कुछ समय से पुलिस ने अतिक्रमण पर कार्यवाही करना बंद कर दिया है जिस वजह से अतिक्रमण बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें: National Awards 2025: जानिए किस दिग्गज ने जीते 35 नेशनल अवार्ड्स?
बढ़ती भीड़ से सुरक्षा का खतरा (dehradun latest news)
पलटन बाजार और आसपास में भी महिला के साथ अपराध की घटना हुई है। इसके बाद बढ़ रही भीड़ महिलाओं के लिए फिर से खतरे की घंटी बन गई है। जब पूर्व में ऐसा मामला हुआ था तो पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की थी। लेकिन, फिर से बाजार में वही स्थिति बन गई है। अतिक्रमण के कारण अगर बाजार में किसी भी प्रकार की भगदड़ हुई तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। फल और रेडी वालों पर पुलिस पहले भी कार्रवाई कर चुकी है लेकिन वह फिर से आ गए हैं।
शहर कोतवाल ने दिया बयान
शहर कोतवाल प्रदीप पंत (dehradun news) ने बोला है कि कई बार रेडी, फल और रिंग संचालकों पर कार्रवाई हुई है। लेकिन यह लोग फिर से वही आ जाते हैं। यह बात सत्य है कि इन लोगों की संख्या बढ़ी है। जिस पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।