उत्तराखंड

Pithoragarh Accident: मैक्स हादसे में दो सगी बहनों की हुई मौत! मचा कोहराम

Pithoragarh Accident: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ सड़क हादसे में कई परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। इस हादसे में किसी ने अपनी बेटी को खोया तो किसी ने अपनी बहनों को खो दिया है। तो किसी माता-पिता की दोनों बेटियां इस दुनिया में नहीं रही। लोगों को जिंदगी भर के लिए ऐसे जख्म मिल गए हैं जो भरने मुश्किल है।

स्कूल के लिए निकली थी दो बहने (Pithoragarh Accident)

बोकटा निवासी चंद्र सिंह की दो बेटियां विनीता और तनुजा थी। दोनों अपने घर से करीब 10 किलोमीटर दूर राजकीय इंटर कॉलेज मवानी में पढ़ने जाती थी। विनीत 11वीं और तनुजा बिष्ट नौवीं कक्षा में पढ़ती थी। मंगलवार को भी दोनों बहने स्कूल के लिए निकली थी। लेकिन, किसी को क्या खबर थी कि वह कभी वापस नहीं लौटेगी।

Pithoragarh Accident News

यह भी पढ़ें: Haridwar Kawar News: पांच दिन में 80 लाख कावड़िया ने भरा गंगा जल

घरवालों ने रोज की तरह दोनों बहनों का स्कूल से आने का इंतजार किया (Pithoragarh Accident Latest News) लेकिन जब ज्यादा देर हो गई तो परिजनों को चिंता होने लगी। जब पिता ने जानकारी जुटाई तो पता चला की सड़क हादसा हो गया है। दोनों बहनों से छोटा एक भाई भी है जो अभी भी अपनी बहनों का इंतजार कर रहा है।

खाई में गिरी थी मैक्स

दरअसल 15 जुलाई शाम को 4:00 बजे मवानी इलाके में सूनी पूल के पास मैक्स वाहन खाई में गिर गया था। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है और 6 लोग घायल है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

यह भी पढ़ें: Harela Tyohar: आज राज्य में लगेंगे 5 लाख पौधे! जानिए क्यों मनाते है हरेला?

मां ने खोई अपनी बेटी (Pithoragarh Accident News)

इस हादसे में 29 साल की पूजा मनौला पर भी दुखों का पहाड़ टूट गया है। पूजा की 8 साल की बेटी भी इस हादसे में गुजर गई। वही पूजा गंभीर रूप से घायल है। पूजा अपनी बेटी के साथ मवानी कस्बे में रहती है। हरेला की छुट्टी पर मां-बेटी अपने गांव बोकटा त्यौहार मनाने जा रही थी। सिमरन के पिता भारतीय सेना में है जो एक दिन पहले ही छुट्टी पर लौटे हैं। इस वजह से दोनों ने गांव में ही पूरे परिवार के साथ हरेला पर्व मनाने का सोचा था। लेकिन किसको क्या खबर थी कि इस हादसे में सिमरन भी अपनी जान गवां बैठेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *