PM Modi AI Video: कांग्रेस ने फिर किया PM Modi की दिवंगत मां का अपमान ?
PM Modi AI Video: दिल्ली पुलिस में कांग्रेस द्वारा अपलोड किए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर बनाए गए AI वीडियो पर मामला दर्ज किया है। भाजपा ने शिकायत दर्ज कराई है जिसके आधार पर दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। जिसमें कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस पार्टी सेल को मुख्य आरोपी बनाया गया है।
कांग्रेस ने किया देश की माता-बहनों का अपमान (PM Modi AI Video)
बिहार कांग्रेस ने 10 सितंबर को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा बनाई गई एक वीडियो पोस्ट की थी। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और उनकी दिवंगत माता जैसे दिखने वाले लोग दिखाई दे रहे हैं। भाजपा ने कांग्रेस पर इस एआई जनरेटेड वीडियो के साथ सारी हदें पार करने का बड़ा आरोप लगाया है। और इस देश की सभी माता और बहनों का अपमान भी बताया है।
यह भी पढ़ें: Uttarkashi Crime: बच्चों के सिर से उठा मां का साया! पिता निकला हत्यारा
भाजपा कार्यकर्ता ने दिया बयान
भाजपा कार्यकर्ता संकेत गुप्ता ने शुक्रवार को पीएम मोदी और उनकी दिवंगत माता से जुड़े कथित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस निर्मित वीडियो को लेकर कांग्रेस और उनके नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें: Haridwar News: क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर की लाखों की ठगी
दिल्ली पुलिस ने की जानकारी (PM Modi Mother AI Video)
दिल्ली पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह शिकायत नॉर्थ एवेन्यू थाने में दर्ज कराई गई है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच चल रही है। अधिकारी ने बताया था कि अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। दरअसल, शिकायतकर्ता भाजपा कार्यकर्ता संकेत गुप्ता ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस की बिहार इकाई द्वारा एक वीडियो शेयर की गई है। यह वीडियो पीएम मोदी और उनकी दिवंगत माता की छवि को धूमल करता है। शिकायत में संदीप गुप्ता ने कांग्रेस पार्टी और उसके पदाधिकारी पर बीएनएस की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज की मांग की थी।