PM Modi In Uttarakhand: पीएम मोदी के आने से मालामाल होगा मुखवा गांव
PM Modi In Uttarakhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने एक दिवसीय दौरे पर उत्तरकाशी (Uttarkashi News) पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने सबसे पहले मुखवा गांव में मां गंगा के शीतकालीन गद्दी स्थल पर पूजा अर्चना की। साथ ही देशवासियों के लिए प्रार्थना भी की। प्रधानमंत्री मोदी (pm modi in uttarakhand) ने इसके बाद मुखवा गांव से ही भाव हिमालय के दर्शन किए। पीएम काफी देर तक व्यू पॉइंट से बर्फ से लदे चोटियों के साथ ही हर्षल घाटी (harshil valley) से बहती भागीरथी नदी के सुंदरता को देखते रहे।

आखिर क्यों महत्वपूर्ण है यह यात्रा? (PM Modi Uttarakhand Visit)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के लिए मुखी मठ को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने के लिए यह यात्रा बेहद जरूरी है। ऐसा करने से मुखवा गांव की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को सशक्त बनाया जाएगा।
पीएम के लिए खास तौर पर बनाया गया व्यू पॉइंट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मुखवा गांव (mukhwa village) खास तौर पर एक व्यू प्वाइंट बनाया गया था। यहां से पीएम ने हर्षल घाटी समेत माउंट श्रीखंड और हॉर्न ऑफ हर्षिल का दीदार किया।
Haridwar: अस्थाई महाविद्यालय ने BJP के सर्व शिक्षा अभियान की उड़ाई धज्जियां
गांव को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान (Mukhwa Village)
गांववासियों का कहना है तो पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ फोटो फ्रेम में आने से इस क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय फलक पर पहचान मिलेगी। साथ ही इस क्षेत्र में ट्रैकिंग और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
क्यों खास है व्यू प्वाइंट?
व्यू प्वाइंट की दिशा सीधे माउंट श्रीकंठ, हॉर्न ऑफ हर्षिल (harshil valley), ब्रह्मिताल और राता क्षेत्र की ओर है। ऐसे में पीएम मोदी को व्यू प्वाइंट से हाल में हुई बर्फबारी का नजारा देखने को मिला। हिमालय की ऐसी सुंदरता देख पीएम मोहित हो गए और बर्फ से ढकी वीडियो को निहारत रहे।
Bank Jobs 2025: जल्द भरें आवेदन, अप्रेंटिस पद के लिए निकली भर्ती
10 मिनट तक निहारा प्रकृति का चमत्कार (Uttarkashi)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुखवा (mukhwa gaon uttarkashi) में बनाए गए व्यू प्वाइंट पर करीब 10 मिनट का समय बिताया। गांव में पीएम ने लगभग 1 घंटे व्यतीत किया। इनमें से 20 मिनट गंगा मंदिर में पूजा अर्चना और 20 मिनट जलपान आदि पर लगा दिया।