PM Modi कपूर खानदान के साथ फिल्मी अंदाज में आए नज़र
PM Modi: बॉलीवुड का मशहूर कपूर खानदान कुछ ही दिनों में राज कपूर के जन्मदिन की 100वीं सालगिरह मानने वाला है। जिसके लिए आज कपूर फैमिली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। पीएम मोदी (PM Modi)से मिलने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि इस मुलाकात का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रीमा कपूर, सैफ अली खान, करीना कपूर, नीतू कपूर, करिश्मा कपूर, अरमान जैन, निखिल नंदा, रिद्धिमा कपूर और भारत सहनी पीएम से बात करते दिखाई दिए।
फिल्मी मूड में नजर आए पीएम मोदी
वायरल वीडियो में रणबीर कपूर ने बताया कि कैसे देश के प्रधानमंत्री से मिलना उनके परिवार के लिए गौरव की बात है। साथ ही यह भी बताया कि लगभग एक हफ्ते से सब पीएम से मिलने को लेकर नर्वस हो रहे थे और सोच रहे थे कि कैसे क्या बात करेंगे।
हम फैमिली व्हाट्सएप्प ग्रुप में यही डिसाइड कर रहे थे कि कैसे आपको कहेंगे प्राइम मिनिस्टर जी,प्रधानमंत्री जी। आपको पढ़कर हंसी आएगी लेकिन रणबीर कपूर ने कहा कि उनकी बुआ उन्हें रोज फोन करके पूछती थी, क्या मैं यह पूछ सकती हूं वह बोल सकती हूं।
यह भी पढ़ें : Bollywood: फिल्म एक्ट्रेस के बेटे का मर्डर, दोस्तों के बयान से पुलिस हैरान
पीएम मोदी ने कहा मैं भी आपके परिवार का हूं
रणबीर को जवाब देते हुए पीएम मोदी(PM Modi Meeting with Kapoor Family) ने बहुत बड़ी बात कही। पीएम मोदी ने कहा मैं भी आपके परिवार का हूं आपका जो मन करे वह मुझसे कह सकते हैं। यह सुनकर राज कपूर की बहन रीमा कपूर पीएम से अपनी बात कहने लगी। रीमा अटकती हुए बोली- आदरणीय प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी। उनके इतना कहते ही पीएम मोदी फिल्मी स्टाइल में कट बोल देते हैं। इस पर सब लोग हंसने लगते हैं।
राज कपूर के सोफे बर्थडे पर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन
दरअसल कपूर फैमिली राज कपूर के सोवे जन्मदिन के अवसर पर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 14 दिसंबर को कर रहे हैं। इसी आयोजन का आमंत्रण पत्र लेकर कपूर फैमिली पीएम मोदी से मिलने आई थी।
पीएम मोदी ने राज कपूर के कार्यकाल को स्वर्णिम काल बताया और कहा कि उनके 100 साल की यात्रा जो बनेगी वह कितनी अदभुत होगी। रीमा कपूर ने पीएम मोदी के साथ एक इंसिडेंट भी शेयर किया। रीमा कपूर ने कहा कि राज कपूर के नाम से उन्हें आज भी फ्री टैक्सी राइड मिलती है।
सैफ से बोले पीएम तीसरी पीढ़ी को नहीं लाएं
सैफ अली खान ने पीएम मोदी से कहा आप पहले प्रधानमंत्री हैं जिनसे मैं मिला हूं। मैं आपको बधाई देता हूं। मैं बहुत शुक्रगुजार हूं। पीएम मोदी ने सैफ अली खान से कहा कि मैं आपके पिताजी मंसूर अली खान पटौदी को मिला हूं। मुझे लगा था कि आज मैं तीन पीढ़ी से मिलूंगा। लेकिन आप तीसरी पीढ़ी को लाएं नहीं।