PM Modi- जिन्हें किसी ने नहीं पूछा, उन्हें मोदी ने पूजा है
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 (Grameen Bharat Mahotsav 2025) का उद्घाटन किया। उन्होंने इस महोत्सव में शामिल हुए कलाकारों और कारीगरों से भी बातचीत की। दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित हुए इस समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि आयोजन भारत की विकास यात्रा का परिचय है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए गांव का समृद्ध होना बहुत जरूरी है। जब गांव आत्मनिर्भर होगा तभी देश भी आत्मनिर्भर होगा।
जिन्हें किसी ने नहीं पूछा, उन्हें मोदी ने पूजा है
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा कि जो गांव में जिया है वह ही गांव को जीना समझता है। मैं गांव में जिया हूं और गांव के संभावनाओं को भी देखा है। गांव में विविधताएं होती हैं। भारत तभी आत्मनिर्भर होगा जब ग्रामीणों का जीवन आसान बनेगा। पीएम मोदी ने कहा कि देश में गरीबी कम होना शुरू हो गई है। आगे कहां की जीने किसी ने नहीं पूछा, उन्हें मोदी ने पूछा है। जो इलाके वंचित हुआ करते थे, अब उन्हें बराबरी का हक मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: India VS Aus Live Score: ऋषभ पंत ने 33 गेंद पर बनाए 61 रन
गांव के लोग सशक्त बने
पीएम (PM Modi Latest News) ने कहा कि 2014 से ही मैं लगातार हर पल ग्रामीण भारत की सेवा में लगा हुआ हूं। मेरी प्राथमिकता गांव के लोगों को गरिमा पूर्ण जीवन देने की है। गांव के लोग सशक्त बने, उन्हें गांव में ही आगे बढ़ने का ज्यादा से ज्यादा मौका मिले, उन्हें पलायन न करना पड़े, गांव का जीवन आसान हो यही हमारा विजन है। गांव के हर वर्ग के लिए विशेष नीतियां बनाई है। कुछ दिन पहले ही कैबिनेट ने पीएम फसल बीमा योजना को एक साल अधिकतर जारी रखने की भी मंजूरी दे दी है।
किसान के सिर पर बोझ नहीं आने देंगे
पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमने निर्णय किया कि हम किसान के सर पर भोज नहीं आने देंगे और सब्सिडी बढ़कर डीएपी का दाम भी स्थल रखेंगे। हमारी सरकार की नियत, नीति और निर्णय ग्रामीण भारत को नई ऊर्जा से भर रहे हैं। और इकोनॉमी और लोकल इकोनॉमी में इनका बड़ा योगदान रहा है। लेकिन पहले इनकी भी उपेक्षा होती थी। पारंपरिक कला और कौशल से जुड़े लोगों के लिए हम पीएम विश्वकर्म योजना चला रहे हैं। जिस देश के लाखों विश्वकर्मा साथियों को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है।