राजनीति

Politics News: कांग्रेस विधायक ने भारतीय वायु सेना की कार्रवाई पर उठाए सवाल

Politics News: पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद हुई सैनिक कार्रवाई पर देश में राजनीति आसमान छूती हुई नजर आ रही है। महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक विजय वडेट्टीवार ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक बयान दिया है जिस पर बड़ा विवाद हो गया है। नागपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में सरकार को पारदर्शिता रखनी चाहिए और लोगों को सही जानकारी भी देनी चाहिए। 

भारतीय वायु सेना पर उठे सवाल

हद तब हो गई जब विजय (Vijay Wadettiwar Statement on Operation Sindoor) ने कहा कि-” मैंने सुना है कि पाकिस्तान सस्ती चीन निर्मित ड्रोन का इस्तेमाल किया है। जबकि भारत ने महंगी मिसाइल से जवाब दिया। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विजय वडेट्टीवार ने कहा- ऐसी चर्चाएं हैं कि पाकिस्तान ने चीन निर्मित ड्रोन लॉन्च किया और प्रत्येक ड्रोन की कीमत ₹15,000 थी। ₹15,000 के प्रत्येक ड्रोन को नष्ट करने के लिए हमने 15 लाख रुपए की मिसाइल लॉन्च की। यह चीन की रणनीति का एक हिस्सा था। ऐसी चर्चाएं हैं। हालांकि मुझे सच्चाई नहीं पता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लोगों को यह जानने का हक है कि कोई राफेल लड़ाकू विमान गिराया गया या नहीं।” 

Mallikarjun Kharge ने ऑपरेशन सिंदूर को बताया “छोटा युद्ध”

सरकार को नुकसान की जानकारी देनी होगी

विजय वडेट्टीवार ने आगे कहा कि ऐसी भी चर्चा है कि हमारे तीन-चार राफेल जेट (congress on operation sindoor) मार गिराए गए। सरकार को यह स्पष्टीकरण देना चाहिए कि कोई नुकसान नहीं हुआ और हमें ऑपरेशन सिंदूर से फायदा हुआ। यह सच है कि हमने पाकिस्तान को इतना नुकसान पहुंचाया। भारत में यह पहली बार है कि युद्ध के बाद पार्टी विजय रैली निकाल रही है। लोगों के मन में भाजपा सरकार को लेकर संदेह है। 

बड़े स्तर पर शुरू किया ऑपरेशन सिंदूर (Politics News)

पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान पोषित आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी थी। इसके बाद भारतीय सेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर (operation sindoor detail information) शुरू किया। इस कार्रवाई के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और गुलाम कश्मीर (bjp vs congress) में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *