राजनीति

Politics News: मनीष सिसोदिया क्या फिर जायेंगे जेल?

Politics News: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक बार फिर पूछताछ की है। एंटी करप्शन ब्यूरो ने मनीष सिसोदिया से लगभग 3 घंटे तक सवाल जवाब किए हैं। वह करीब दोपहर 12:00 बजे एंटी करप्शन ब्यूरो के दफ्तर पहुंचे और लगभग 2:40 बजे वहां से निकले।

क्यों हुई मनीष सिसोदिया से पूछताछ? (Politics News)

मनीष सिसोदिया (manish sisodia latest news) से पूछताछ कथित तौर पर एक क्लासरूम घोटाले को लेकर हुई है। यह घोटाला कई करोड़ रूपों का बताया जा रहा है। एंटी करप्शन ब्यूरो के सामने पेश होने से पहले मनीष सिसोदिया ने इस मामले को राजनीति से प्रेरित और महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश बताया था।

यह भी पढ़ें: IND VS ENG Test Match: ऋषभ पंत ने MS धोनी को पीछे छोड़ा

BJP कर रही जांच एजेंसी का गलत इस्तेमाल

मनीष सिसोदिया ने कहा था कि बीजेपी जांच एजेंसियों (anti corruption bureau) का गलत इस्तेमाल कर रही है। वह इन सभी का ऐसा फायदा उठा रही है जो बेहद गलत है। मनीष सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी पर राजनीतिक बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया है।

राजनीतिक उद्देश्यों से प्रेरित बीजेपी (Delhi Politics News)

भारतीय जनता पार्टी को मनीष सिसोदिया ने राजनीतिक (Politics News) मुद्दों से प्रेरित बताया। साथी यह भी बोला कि बीजेपी झूठे आरोप लगा रही है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमने अच्छे स्कूल बनाए।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Politics: सीएम Dhami के लिए क्या बोल गए कैलाश विजयवर्गीय

BJP पर उठाए सवाल

इतना ही नहीं मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर सवाल (delhi politics) उठाते हुए कहा कि भाजपा सरकार दिल्ली के स्कूलों के प्रबंधन में खराब है। दिल्ली में जल भराव है और बिजली कटौती हो रही है। भारतीय जनता पार्टी महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकना चाहती है।

अपने लगे आरोपों पर बोले Manish Sisodia

संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मनीष सिसोदिया ने अपने ऊपर लगे आरोपी पर भी कुछ बोला है। उन्होंने दावा किया है कि इस मामले में कुछ नहीं निकलेगा। किसी अन्य मामले में हमारे खिलाफ कुछ नहीं मिला है। मैं इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के सामने तथ्य रखूंगा। यह राजनीति से प्रेरित मामला है। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (manoj tiwari) ने इस मामले में मेरे खिलाफ आरोप लगाए थे और मैं उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। मनोज तिवारी मानहानि के मामले में जमानत पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *