दुनिया

Pope Francis Death: कौन थे पोप फ्रांसिस? निधन से 1.4 अरब कैथोलिक दुखी

Pope Francis Death: ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का निधन हो गया है। पोप फ्रांसिस  कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार थे और हाल ही में अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे। निमोनिया की शिकायत पर फ्रांसिस पिछले दिनों अस्पताल में भर्ती हुए थे। पोप फ्रांसिस की मौत की खबर वेटिकन सिटी से दी गई है। पोप फ्रांसिस (Pope Francis Death) का 18 साल की उम्र में निधन हुआ है। 

पूरी दुनिया के Catholic शौक में डूबे

पोप (Pope Francis News) ने एक दिन पहले अमेरिका के उपराष्ट्रपति से मुलाकात की थी। उनकी मौत की खबर के बाद पूरी दुनिया के 1.4 अरब कैथोलिक शोक में डूब गए हैं। पोप फ्रांसिस पिछले कुछ हफ्ते से ब्रोंकाइटिस से पीड़ित थे। उन्हें शुक्रवार 18 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उनकी हालत खराब होती गई क्योंकि डॉक्टर को जटिल नैदानिक स्थिति के कारण पोप के श्वसन पथ के संक्रमण के इलाज में बदलाव करना पड़ा था और फिर एक्स-रे करने पर पुष्टि हुई कि वह डबल निमोनिया से पीड़ित थे।

Rahul Gandhi ने America में ऐसा क्या बोल दिया जो BJP में मच गया बवाल?

फ्रांसिस की अचानक बिगड़ी तबीयत (Pope Death)

पोप फ्रांसिस पिछले हफ्ते सेंट पीटर्स स्क्वायर में पारंपरिक रविवार की प्रार्थना और कैथोलिक चर्च के जयंती वर्ष मनाने के लिए सामूहिक प्रार्थना का संबोधन नहीं कर पाए थे। उनके स्वास्थ्य की वजह से उनकी पहले तय कई कार्यक्रम भी कैंसिल कर दिए गए थे। डॉक्टर ने 88 साल के फ्रांसिस को पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी थी। 

किसने की Pope Francis के निधन की घोषणा?

पोप फ्रांसिस फ्रांसिस के निधन का ऐलान वेटिकन के कैमरलेन्गो कार्डिनल केविन फेरेल ने की है। कैमरलेन्गो कार्डिनल वेटिकन सिटी (vatican pope francis) में एक प्रशासनिक पद है जिसका काम खजाने की देखरेख करना और शहर में प्रशासनिक काम देखना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *