क्राइमदेश

Radhika Yadav News: राधिका हत्याकांड में पड़ोसी ने किया बड़ा खुलासा

Radhika Yadav News: गुड़गांव के सुशांत लोक में 25 वर्षीय नेशनल लेवल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव के मर्डर केस में बड़े खुलासे हो रहे हैं। इस हत्याकांड ने देश में सभी को हैरान कर दिया है। हर दिन नए-नए खुलासे होना इस मामले को और भी ज्यादा रहस्यमय बना रहा है। एक पड़ोसी ने राधिका यादव के पिता दीपक यादव के बारे में कुछ चौंकाने वाले राज खोले हैं। राधिका के पिता दीपक ने ही उसकी गोली मारकर हत्या की है।

पड़ोसी ने किया बड़ा खुलासा (radhika yadav news)

राधिका के पड़ोसी ने बताया कि वह अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत कर रही थी। साथ ही वह सही समय से शादी भी करना चाहती थी। लेकिन राधिका के पिता दीपक यादव को अपनी लड़की की स्वतंत्रता और सफलता से जलन थी। पड़ोसी का दावा है कि दीपक यादव को लगता था कि लोग उनकी बेटी की कमाई और उसके चरित्र पर सवाल उठाते हैं। जिसकी वजह से उन्हें सभी लोगों के ताने सुनने पड़ते थे।

Radhika Yadav News

यह भी पढ़ें: Ramnagar Crime News: बीच रास्तें से रहस्यमय तरीके से लापता हुई महिला

लड़की का रील बनाना नहीं था पसंद

पड़ोसी ने यह भी बताया है कि दीपक यादव ने राधिका के टेनिस अकादमी चलाने और उसकी सोशल मीडिया गतिविधियों पर आपत्ति जताई थी। पिछले साल राधिका ने एक म्यूजिक वीडियो में काम किया था जिससे पिता दीपक यादव बहुत नाराज थे। पड़ोसी ने बताया कि दीपक ने राधिका को इन सभी गतिविधियों को बंद करने की धमकी भी दी थी।

दीपक यादव ने क्या कहा? (radhika yadav murder case)

पुलिस की पूछताछ में दीपक यादव ने कबूल किया है की उसी ने अपनी बेटी को गोली मारी है। उसने बताया कि वह अपनी बेटी की टेनिस अकादमी से खुश नहीं था। दीपक का कहना था कि वह आर्थिक रूप से सम्पन्न था और उसकी बेटी को अकादमी चलाने की कोई जरूरत नहीं थी। उसने यह भी बताया कि लोग उसे ताने मारते थे कि वह अपनी बेटी की कमाई पर जी रहा है। जिसकी वजह से उसकी प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंच रही थी।

radhika yadav murder case latest update

पूरी प्लानिंग के साथ किया मर्डर

पुलिस के मुताबिक, दीपक ने हत्या की योजना पहले से ही बना ली थी। उसने गुरुवार 10 जुलाई को सुबह करीब 10:30 बजे अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से राधिका पर चार गोलियां दागी। उसे दौरान राधिका अपनी मां मंजू यादव के लिए रसोई में नाश्ता बना रही थी।

यह भी पढ़ें: Radhika Murder Case: जब बेटी को लगी गोली, तब कहां थी राधिका की मां?

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

इस मामले में नया मोड़ तब आया जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट (radhika yadav murder case latest update) ने दीपक यादव के दावों को झूठा साबित कर दिया। दीपक ने पुलिस को बताया था कि उसने राधिका को पीछे से तीन गोलियां मारी थी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार राधिका को चार गोलियां सीने में लगी थी और कोई भी गोली पीठ से बाहर नहीं निकली।

क्या है सोशल मीडिया का विवाद?

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि राधिका ने 2024 में एक म्यूजिक वीडियो में अभिनेता इनाम उन हक के साथ काम किया था। जिसे लेकर दीपक यादव बेहद नाराज थे। लेकिन, पुलिस का कहना है कि इस बात का कोई भी ठोस सबूत नहीं है की म्यूजिक वीडियो ही हत्या का मुख्य कारण था। दूसरी ओर इनाम उल हक ने स्पष्ट किया है कि राधिका के साथ उसका रिश्ता केवल पेशेवर था और वह सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं थी।

यह भी पढ़ें: Doiwala Girl Death Case: बजरंगदल ने मृतक कन्या को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

राधिका के चाचा ने दिया बयान (radhika yadav news)

जिस दौरान यह घटना हुई तब राधिका की मन मंजू यादव घर पर मौजूद थी। हालांकि, उन्होंने पुलिस को कोई भी बयान देने से साफ इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि मैं बुखार से पीड़ित थी और उन्होंने कुछ भी नहीं देखा। इसके अलावा राधिका के चाचा कुलदीप यादव इस घर के ग्राउंड फ्लोर में रहते हैं। उन्होंने बताया की गोलियों की आवाज सुनकर वह और उनका बेटा पीयूष पहली मंजिल पर पहुंचे जहां उन्हें राधिका रसोई में खून से लथपथ जमीन पर पड़ी हुई मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *