Rahul Gandhi के बयान पर लोकसभा में हुआ बवाल, PM मोदी को घेरा
Rahul Gandhi: लोकसभा में आज तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। ऐसा तब हुआ जब विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया। दरअसल, राहुल गांधी ने डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के निमंत्रण को लेकर विदेश मंत्री पर भी निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इस टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई है।

केंद्रीय सरकार पर किया वार (Rahul Gandhi)
केंद्र सरकार का मजाक उड़ाते हुए राहुल गांधी (rahul gandhi news today) ने दावा किया है कि अगर सरकार ने आर्थिक नीतियों को गंभीरता से लिया होता तो सरकार को डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पीएम मोदी को निमंत्रण लाने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर को अमेरिका नहीं भेजना पड़ता।
राहुल गांधी के बयान से मचा बवाल
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा अगर प्रधानमंत्री (pm modi) का ध्यान उत्पादन पर होता तो उन्हें अपने विदेश मंत्री को बार-बार अमेरिका नहीं भेजना पड़ता। विदेश मंत्री को अमेरिका इसलिए भेजा जाता है ताकि पीएम मोदी को न्यूनन्यो तम मिल सके। इसके अलावा अगर पीएम ने तारों की जगह उत्पादन पर ध्यान दिया होता तो ऐसी नौबत नहीं आती। राहुल गांधी के इस बयान के बाद सत्ता पक्ष के सांसद भड़क गए और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आपत्ति जताई।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Congress: यशपाल आर्य ने Budget को बताया चुनावी जुमला
किरेन रिजिजू ने क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री किरण (kiren rijiju slams rahul gandhi) ने कहा कि इस तरह की बयान बाजी नहीं चलेगी। विपक्ष के नेता इस तरह के गंभीर और निराधार बयान नहीं दे सकते हैं। यह दो देशों के बीच संबंधों का मामला है। राहुल गांधी हमारे प्रधानमंत्री के निमंत्रण के बारे में गलत बयान दे रहे हैं। उन्हें जिम्मेदार होना चाहिए। अगर विपक्ष के नेता के पास जानकारी है, तो उन्हें सदन को बताना चाहिए कि उन्हें किसने बताया कि विदेश मंत्री इस उद्देश्य से गए थे।
राहुल गांधी ने मांगी माफी
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के बयान के बाद राहुल गांधी (rahul gandhi on pm modi) ने माफी मांगी। उन्होंने कहा कि मैं आपकी मानसिक शांति भंग करने के लिए माफी मांगता हूं। राहुल गांधी ने केंद्र पर एक और टीका हमला किया और चीन का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेवा ने लद्दाख में चीनी सेवा की घुसपैठ के बारे में पीएम मोदी के दावों का खंडन किया है। सेना ने इस बात का दावा किया है कि चीन हमारी 4000 वर्ग किलोमीटर जमीन पर बैठा है। राहुल गांधी के इस बयान पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि आज जो बोल रहे हैं उसका सबूत आपको सदन में पेश करना होगा।