नौकरी

Railway Jobs 2025: 32000+ वैकेंसी, रेलवे में करियर का गोल्डन मौका 

Railway Jobs 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड रांची में ग्रुप डी के 32,000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह आपको आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा। यह भारतीय अलग-अलग पदों (sarkari naukari) पर निकली हुई है। इन भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है। इस भर्ती के तहत 7वें  मैट्रिक्स के लेवल एक के 32,438 पदों को भरा जाएगा। 

इन तारीखों पर विशेष ध्यान दें (Railway Jobs 2025)

  • आवेदन शुरू होने की तारीख 23 जनवरी 2025 है। 
  • आवेदन की आखिरी तारीख 22 फरवरी 2025 है। 
  • आवेदन शुल्क भुगतान की तारीख 23 फरवरी से 24 फरवरी 2025 तक है। 
  • एप्लीकेशन कलेक्शन के लिए विंडो खुलने की तारीख और समय 25 फरवरी से 6 मार्च 2025 तक है। 

यह भी पढ़ें: RPSC Admit Card इस दिन होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड

भर्ती के लिए योग्यता 

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास दसवीं पास, आईटीआई का सर्टिफिकेट या एनसीवीटी द्वारा जारी किया गया नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट होना चाहिए।

उम्मीदवारों की उम्र सीमा

भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा 1 जनवरी 2025 तक 18 से 36 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। 

आवेदन शुल्क

सभी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹500 है। इसमें से ₹400 परीक्षा में शामिल होने पर लागू बैंक शुल्क काटकर कैंडिडेट्स को वापस कर दिए जाएंगे। इसके अलावा आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में भी छूट दी गई है। 

चयन प्रक्रिया

रेलवे ग्रुप डी (Railway Jobs) के पदों पर चयन प्रक्रिया में चार चरण शामिल है। कंप्यूटर आधारित टेस्ट, शारीरिक दक्षता परिणाम, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट। लिखित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी। इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होगी यानी प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *