नौकरी

Railway Jobs: सेंट्रल रेलवे ने निकाली 2,418 पदों पर भर्ती! मत गवाना मौका

Railway Jobs: अगर आप रेलवे में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपका सपना पूरा हो सकता है। सेंट्रल रेलवे की ओर से निकली है भर्ती आपके लिए बड़ा मौका है। रेलवे ने अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिसमें कुल 2,418 पद भरे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं और आखिरी तारीख 11 सितंबर 2025 शाम 5:00 बजे तक तय की गई है। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से होगा। आप सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता (Railway Jobs)

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं और 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है। वह भी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से। जिसमें न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना जरूरी है।

यह भी पढ़ें: BSF Jobs Latest: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने 1,121 पदों पर निकाली भर्ती

कौन कर सकता है आवेदन?

अप्रेंटिस शिव के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार (Railway Jobs Latest Notification) की आयु न्यूनतम 15 साल और अधिकतम 24 साल होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। एसएससी उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिलेगी इसके अलावा दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाएगी।

कितना देना होगा आवेदन? (Railway Jobs Latest)

अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने वालों को ₹100 का आवेदन शुल्क देना होगा आरक्षण श्रेणी और महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क में छूट दी गई है ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: SBI Jobs: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने निकाली 5000 से ज्यादा पदों पर भर्ती

कैसे करें आवेदन?

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले सेंट्रल रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर (sarkari naukri) ऑनलाइन एप्लीकेशंस के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन पर कर लॉगिन करें और सभी व्यक्तिगत जानकारी भरे।
  • इसके बाद कैंडीडेट्स निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • उम्मीदवार फॉर्म को ध्यान से चेक करने के बाद सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकलवा लें।

आवेदन करने की तिथि 12 अगस्त से शुरू हो चुकी है और आखिरी तिथि 11 सितंबर 2025 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *