Railway Jobs: 12वीं पास के लिए निकली भारतीय रेलवे में नौकरी
Railway Jobs: अब आपका भारतीय रेलवे (Indian railway Jobs) में नौकरी करने का सपना पूरा होने वाला है अगर आप काफी समय से रेलवे जॉब की तलाश कर रहे हैं तो आपको बता दें कि रेलवे में ट्रैवलिंग टिकट परीक्षक के पद पर नौकरी करने के लिए आपको सिर्फ 12वीं पास होना होगा और इसके लिए आप फिर परिक्षा दे सकते हैं।
नौकरी के लिए योग्यता (TTE job eligibility)
टीटीई जॉब के लिए उम्मीदवारों को सरकार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। कुछ जॉब पोस्ट के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री की आवश्यक है। इस पोस्ट के लिए आयु सीमा 18 से 30 साल तक है। हालांकि ओबीसी, एससी/एसटी और अन्य आरक्षित श्रेणियों के लिए कुछ छूट मिलती है।
यह भी पढ़ें: Rishikesh News Today: देवर-भाभी ने गंगा में लगाई छलांग
कैसी होगी भर्ती? ( Sarkari Naukri)
टीटीई की भर्ती प्रक्रिया (tte jobs Indian railway) रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा आयोजित की जाती है। इसमें कई चरण शामिल होते हैं। सबसे पहले आधिकारिक आरआरबी वेबसाइटों के माध्यम (sarkari Naukri) से आवेदन करना होगा। इसके बाद प्रारंभिक और मुख्य परीक्षाएं होंगी। फिर योग्यता परीक्षण, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: राज्य को जल्द मिलेंगे चार नए शहर
क्या होगा वेतन? (Job and career)
टीटीई पद (TTE salary) आरआरबी एनटीपीसी (नॉन टेक श्रेणी) परीक्षा के अंतर्गत आता है। परीक्षा में सीबीटी 1(कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) में सामान्य ज्ञान(जनरल नॉलेज), गणित, और सीबीटी 2 में अधिक अन्य प्रश्न शामिल होते हैं। टीटीई जॉब पोस्ट पर सैलरी सातवें वेतन आयोग के लेवल 3 के अनुसार टीटीई के लिए शुरुआती मूल वेतन लगभग 21,700 रुपये प्रति माह है। पद के आधार पर ग्रेड वेतन 1,900 रुपये से 2,000 रुपये के बीच होता है। इसके अलावा अतिरिक्त भत्ते जैसे महंगाई भत्ता (मूल वेतन का 50% तक), हाउस रेंट अलाउंस (शहर श्रेणी के आधार पर 10% से 30%),ट्रैवल अलाउंस, मेडिकल फैसिलिटीज, पेंशन योजनाएं और रेलवे पास का फायदा भी मिलता है।