नौकरी

Railway Vacancies 2025: भारतीय रेलवे में निकली 10 हजार से ज्यादा भर्तियां

Railway Vacancies 2025: अगर आप भारतीय रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं। तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं युवाओं के लिए रेलवे ने सुनहरा मौका पेश किया है। रेलवे भर्ती बोर्ड, पूर्वी रेलवे और इंटीग्रल कोच फैक्ट्री ने मिलकर 10,000 से ज्यादा पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है। इनमें 10वीं-12वीं, आईटीआई और इंजीनियरिंग डिप्लोमा पास विभाग के लिए विभिन्न पद शामिल किए गए हैं।

पूर्वी रेलवे में 3000 पदों पर वैकेंसी (Railway Vacancies 2025)

उत्तर पूर्वी रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका है। पूर्वी रेलवे, कोलकाता डिवीजन ने 2025 के लिए 3115 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।

यह भी पढ़ें: SSC Protest: खराब सिस्टम, गलत वेंडर! जानें क्यों सड़कों पर हैं छात्र

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का दसवीं (Sarkari Nuakari) पास होना जरूरी है और उसके पास राष्ट्रीय प्रशिक्षण परिषद से मान्यता प्राप्त आईटीआई सर्टिफिकेट होना भी अनिवार्य है। अगर आईटीआई किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किया होगा तो ही उम्मीदवार को पत्र माना जाएगा।

आवेदन की अंतिम तिथि

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त 2025 (sarkari naukari latest) से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह अंतिम दिन का इंतजार करने से पहले ही आवेदन कर दें। आवेदन करने के अंतिम तिथि 13 सितंबर 2025 है। आवेदन शुल्क का भुगतान इसी तारीख तक ही किया जा सकता है। ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं जिसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट www.rrcer.org पर जाकर आवेदन भरना होगा।

लेवल-1 और लेवल-2 की भर्ती (Railway Vacancies 2025 Latest)

पूर्वी रेलवे द्वारा लेवल-1 और लेवल-2 के लिए 13 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसकी आवेदन प्रक्रिया काफी समय पहले से ही शुरू कर दी गई है। लेवल-2 पदों के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं में न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास होना जरूरी है या फिर दसवीं पास उम्मीदवार जिनके पास एनसीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त आईटीआई प्रमाण पत्र है। वह भी उसे भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

यह भी पढ़ें: BSF Jobs Latest: दसवीं पास के लिए BSF में निकली नौकरी, ऐसे करें अप्लाई

लेवल-1 पदों के लिए केवल 10वीं पास या दसवीं के साथ आईटीआई प्रमाण पत्र होना जरूरी है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 जुलाई से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 8 अगस्त है। उम्मीदवार अधिकारी वेबसाइट www.rrcer.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

रेलवे भर्ती बोर्ड की वैकेंसी

रेलवे भर्ती बोर्ड ने भी हाल ही में टेक्नीशियन पदों (railway latest jobs) पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन के अंतिम तिथि बढ़ाकर 7 अगस्त 2025 कर दी है। इस भर्ती के तहत 6,238 पदों को भरा जाएगा।

जिसमें टेक्निशियन ग्रेड 1 सिग्नल के लिए 183 पद आरक्षित है। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता में बीएससी फिजिक्स इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर साइंस आईटी इंस्ट्रूमेंटेशन या फिर बीई बीटेक या 3 साल इंजीनियरिंग डिप्लोमा शामिल है।

टेक्नीशियन ग्रेड 3 के 6055 पदों के लिए उम्मीदवारों के पास दसवीं प्लस आईटीआई प्रमाण पत्र होना चाहिए या फिर फिजिक्स और मैथ्स के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री वैकेंसी (Railway Vacancies 2025 Latest News)

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई ने साल 2025 में 1010 अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन नोटिफिकेशन जारी की है। इस भर्ती के लिए केवल आईटीआई प्रमाणित उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी। इच्छुक उम्मीदवार अपनी एलिजिबिलिटी जांचने के बाद आधिकारिक वेबसाइट pb.icf.gov.in  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2025 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *