गैजेट्स

Rakhi Gift For Sister: इस राखी अपनी बहन को दे शानदार स्मार्ट वॉच!

Rakhi Gift For Sister: रक्षाबंधन का त्योहार कुछ दिनों बाद आने वाला है। ऐसे में अगर आप कंफ्यूजन में है कि अपनी बहन को बजट में रहकर क्या गिफ्ट दे तो स्मार्ट वॉच आपके बजट के हिसाब से सही बैठेगी। स्मार्ट वॉच स्टाइलिश होने के साथ-साथ आपकी बहन की हेल्थ और फिटनेस का भी ख्याल रखेगी। इसके अलावा ये आपके बजट में फिट भी बैठेगी। क्योंकि ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर इस वक्त धमाकेदार सेल भी चल रही है। आई पढ़ते हैं आप किन-किन कंपनियों की स्मार्ट वॉच अपनी बहन को गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें आपको ब्लैक, ब्लू, रोज गोल्ड, बेरी, सिल्वर और स्टील ब्लैक जैसे रंगों के विकल्प भी मिल जाएंगे।

नॉइस प्लस टू मैक्स (Rakhi Gift For Sister)

आप नॉइस के स्मार्ट वॉच (rakshabandhan 2025) को भी ऑप्शन में रख सकते हैं। नॉइस का पल्स टू मैक्स आपकी बहन को काफी पसंद आएगा। डिस्प्ले 550 निट्स तक की पिक ब्राइटनेस को सपोर्ट भी करता है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग से लेकर स्मार्ट ऐप और 100 स्पोर्ट्स मोड्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 10 दिन के बैटरी बैकअप के साथ हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स भी मिलते हैं। इसकी कीमत अमेजॉन पर 999 रुपए है।

यह भी पढ़ें: Sensex Today: ट्रम्प को नहीं भा रहा भारत का रूस से तेल का व्यापर

फायर बोल्ट निंजा स्मार्ट वॉच

फायर बोल्ट के स्मार्ट वॉच दिखने में काफी स्टाइलिश होते हैं। आप फायर बोल्ट के निंजा कॉल प्रो प्लस स्मार्ट वॉच (affordable smartwatch) को भी अपने ऑप्शन में रख सकते हैं। इस स्मार्ट वॉच में 1.83 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। ब्लूटूथ कॉलिंग से लेकर एआई वॉइस असिस्टेंट जैसे फीचर्स भी इसमें शामिल है। इसकी कीमत अमेजॉन पर केवल ₹99 है।

यह भी पढ़ें: Tecno Pop 9: इस डिस्काउंट के साथ 5,500 से भी कम में मिलेगा फोन!

बोट स्मार्ट वॉच (rakhi gifts ideas for sister)

बोट स्मार्ट वॉच का डिस्प्ले 1.96 इंच है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 368x448p है। इसके ऑलवेज ओं डिस्पले फीचर के साथ आसानी से आप टाइम नोटिफिकेशन और अन्य चीजों की जानकारी रख सकते हैं। तकरीबन 5 दिनों के बैटरी लाइफ के साथ आने वाली इस घड़ी में 20 कांटेक्ट सेव किए जा सकते हैं और इसके साथ आसानी से म्यूजिक और कैमरा को भी कंट्रोल (rakhi gift ideas under 1k) किया जा सकता है। एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाली बोर्ड कंपनी की है स्मार्ट वॉच आपकी बहन के लिए राखी का एक बहुत अच्छा गिफ्ट हो सकता है। इसकी कीमत अमेजॉन पर 1,999 रुपए है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *