नैनीतालहेल्थ

Ramnagar News: रामनगर में बड़ी कार्रवाई, मिलावटखोरों की खेर नहीं

Ramnagar News: दीपावली त्यौहार कुछ दिनों बाद आने वाला है। जिसको देखते हुए खाद्य पदार्थों में मिलावट पर लगाम लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम राज्य भर में एक्टिव है। बीते दिन टीम ने रामनगर क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। आसपास के क्षेत्र में जांच अभियान चलाया गया। जिसके तहत दूध, पनीर, दही और खोया के 6 नमूने लेकर उन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया। टीम की कार्रवाई के बाद शहर में मिलावट करने वालो की सांस अटक गई है।

विशेष निगरानी अभियान चालू (Ramnagar News)

रामनगर और कालाढूंगी के वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी असलम खान ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि- मुख्यमंत्री, आयुक्त और संयुक्त आयुक्त, खाद्य संरक्षण एवं औषधि प्रशासन देहरादून के द्वारा निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत यह अभियान चलाया गया। दीपावली के दौरान मिठाइयों और दुग्ध उत्पादों की बढ़ती मांग को लेकर विभाग ने हल्दुआ चौकी और आसपास के जगह में विशेष निगरानी अभियान चलाया हुआ है।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand: मौत से लड़कर ड्राइवर ने निभाई ड्यूटी, बचाई सवारियों की जिंदगी

बाहर से खाद्य पदार्थ ला रहे वाहनों की जांच

राज्य के बाहर से आ रहे दूध, दही, पनीर और खोया लाने वाले वाहनों की भी जांच की जा रही है। इस अभियान के दौरान हल्दुआ चेक पोस्ट पर दर्जनों वाहनों की कतार लग गई। जिसमें सरकारी और निजी बसें, छोटा हाथी और अन्य सप्लाई वाहन शामिल थे। इस दौरान लगभग 25 किलो मावा, 60 किलो पनीर, डेढ़ सौ लीटर दूध और 40 किलो क्रीम (nainital news) पाई गई। जिनमें से कुछ नमूनों में मिलावट हो सकती है। इसकी पुष्टि के लिए 6 नमूने दूध, दही, पनीर और खोया लेकर लैब जांच के लिए भेजे गए हैं।

यह भी पढ़ें: Dehradun Accident: सड़क हादसे में BJP नेता की मौत! हादसा या साजिश?

उपभोक्ताओं को मिले शुद्ध सामग्री

यह अभियान विशेष तौर पर त्योहारों (ramanagar latest news) के दौरान उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। किसी के भी स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं होगा। साथ ही जो भी खाद्य सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त और कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *