RCB VS KKR LIVE: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दर्ज की शानदार जीत
RCB VS KKR LIVE: RCB- 177 /3 (16.2) | KKR- 178/8 (20.0)

22 Mar 2025, 10:36:20 PM IST
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 15 ओवर में दो विकेट खोकर 154 रन बना लिए हैं।
22 Mar 2025, 10:27:04 PM IST
देवदत्त पडिकल ने 10 गेंद में 10 रन बनाए। जिसके बाद वह पवेलियन लौट गए।
22 Mar 2025, 10:10:41 PM IST
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को नौवें ओवर में पहला झटका लगा है। फिल सॉल्ट 31 गेंद में 56 रन बनाकर आउट हुए। सॉल्ट ने 9 चौके और दो छक्के लगाए।
22 Mar 2025, 09:13:22 PM IST
कोलकाता ने रघुवंशी और हर्षित के विकेट गंवा दिए हैं। रघुवंशी 22 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हुए।
22 Mar 2025, 08:54:43 PM IST
स्पिनर सुयश शर्मा ने आंद्रे रसेल को क्लीन बोल्ड करके कोलकाता को छठा झटका दिया है।
22 Mar 2025, 08:48:14 PM IST
बल्लेबाज रिंकू सिंह 10 गेंद में 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। रिंकू को क्रुणाल पांड्या ने आउट किया।
22 Mar 2025, 08:39:12 PM IST
कोलकाता ने पिछले कुछ ओवरों के अंदर 04 विकेट गंवा दिए हैं। वेंकटेश अय्यर 7 गेंद में 6 रन ही बना सके।
22 Mar 2025, 08:15:21 PM IST
KKR vs RCB Live Score: नरेन-रहाणे के बीच 70 से ज्यादा रन की साझेदारी
22 Mar 2025, 08:00:05 PM IST
KKR vs RCB Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स ने धीमी शुरुआत के बाद कप्तान रहाणे के दमदार प्रदर्शन की बदौलत 6 ओवर में एक विकेट खोकर 60 रन बना लिए हैं।
RCB VS KKR LIVE: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025 Live) के ओपनिंग मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा। इस मुकाबले में रजत पाटीदार आरसीबी की कप्तानी करेंगे और अजिंक्य रहाणे के कंधों पर कोलकाता नाइट राइडर्स की जिम्मेदारी है। इस मुकाबले में टॉप शाम 7:00 बजे होगा।
22 Mar 2025, 07:51:58 PM IST
रहाणे ने चौथे ओवर में बटोरे 16 रन
KKR vs RCB Live: कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने चौथे ओवर में दो छक्के और एक चौके की मदद से 16 रन बटोरे। रासिख सलाम पहले ओवर में काफी महंगे रहे।
22 Mar 2025, 07:34:32 PM IST
शुरू हुआ आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच, डिकॉक हुए OUT
कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने दूसरी ही गेंद पर चौका लगाया है।
बारिश बन सकती है मैच में खलल (RCB VS KKR LIVE)
इस मुकाबले पर बारिश का भी साया मंडरा रहा है। कोलकाता (kolkata weather today) और आसपास के क्षेत्र के लिए भारतीय मौसम विभाग ने आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिस वजह से ओपनिंग मैच में खलल (ipl match 2025 booking) पड़ सकता है। बता दे की प्लेऑफ और फाइनल के विपरीत ओपनर सहित ग्रुप स्टेज माचो के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। इसके अलावा खेल को निर्धारित समाप्ति समय से 60 मिनट तक बढ़ाया जा सकता है। रिजल्ट प्राप्त करने के लिए प्रत्येक टीम को कम से कम 5 ओवर खेलने की आवश्यकता होती है। पांच ओवर के मैच के लिए कट ऑफ समय 10:56 PM है और मैच को अगले दिन 12:06 AM तक समाप्त करना होगा।
RCB और KKR के बीच खेला जाएगा मैच (IPL match tickets)
आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स (ipl 2025 live streaming) के बीच कई रोमांचक मुकाबले पहले भी खेले गए हैं। जहां कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम थोड़ा आगे दिखती है। दोनों के बीच कुल 35 मैच हुए हैं। जिसमें से 21 बार कर को जीत मिली है और 14 बार आरसीबी को जीत का स्वाद चखने को मिला है। इसके अलावा पिछले 10 मुकाबले में दोनों ही टीम में पांच पांच मैच जीतकर बराबरी पर है।
IPL Schedule 2025: इस दिन होगा आपकी फेवरेट IPL टीम का मुकाबला
IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 34 मैच खेले गए हैं। जिसमें आरसीबी ने 14 और केकेआर ने 20 मुकाबले में जीत हासिल की है। एक मैच चैंपियंस लीग में हुआ था जहां कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत मिली थी।
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम (KKR Team)
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा।
Amit Shah to DMK: गृहमंत्री अमित शाह के बयान ने संसद में मचाया बवाल
आरसीबी की टीम (RCB Team)
विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।