ऋषिकेश

Rishikesh: 70 परिवार के लोग पानी के लिए तरसे, अधिकारी नहीं उठाते फोन

Rishikesh: ऋषिकेश के फल्दाकोट पंपिंग योजना में पर्याप्त पानी न होने की वजह से ग्रामीणों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है। पानी न होने से तीन गांव के करीब 70 परिवार 3 महीने से पानी के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीण 2 किलोमीटर दूर जाकर प्राकृतिक स्रोत से पानी ढोने को मजबूर है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विभाग से कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। 

90 के दशक में हुआ था निर्माण (Rishikesh New)

प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड यमकेश्वर (Rishikesh) में 90 के दशक में फल्दाकोट  गांवों को पेयजल आपूर्ति की जानी थी। शुरू में गांव में कुछ ही स्टैंड पोस्ट थे जिसकी वजह से पर्याप्त आपूर्ति होती थी। 

यह भी पढ़ें: Pulwama Attack: जब पार्थिव शरीर नहीं हुए थे नसीब, जानें कैसे हुआ था हमला? 

पाइपलाइन बिछने की वजह से हुई मुसीबत

तीन साल पहले क्षेत्र में हर घर नल, हर घर जल योजना के तहत  पेयजल लाइन बिछाई गई थी। पिछले साल दिसंबर माह में इस योजना से सभी घरों में पेयजल कनेक्शन लगा दिए गए थे। जिसकी वजह से उक्त योजना का पानी पर्याप्त नहीं हो पा रहा है। पिछले 3 महीने से ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीणों की परेशानी है कि विभाग ने कई लाइन तो बिछा दी है लेकिन आवश्यकता के अनुसार नए टैंक का निर्माण नहीं किया है। 

यह भी पढ़ें: Dehradun: घने जंगल में मिली रहस्यमई कुटिया, वन विभाग के उड़े होश  

फोन नहीं उठाते अधिकारी

ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारियों को जब समस्या से अवगत कराने के लिए फोन किया जाता है तो वह फोन नहीं उठाते हैं। विभाग की उदासीनता और लापरवाही के कारण ग्रामीण 2 किलोमीटर दूर प्राकृतिक स्रोत से पानी लाते हैं। ग्रामीणों ने कहा है कि अब वह सीएम पोर्टल पर शिकायत के साथ आंदोलन का भी मन बना रहे हैं। 

अधिकारी की आई प्रतिक्रिया

अधिकारी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। जिसके तहत आश्वासन दिया गया है, कि जल्द विभागीय अधिकारियों को मौके पर भेज कर समस्या का समाधान कराया जाएगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *