Rishikesh Accident: ट्रक और ट्रोले की हुई टक्कर, लगी भीषण आग
Rishikesh Accident: आज सुबह ऋषिकेश स्थित आरटीओ ऑफिस के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। ट्रक और ट्रॉले की टक्कर के बाद भीषण आग लग गई। दुर्घटना में दो चालकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और एक अन्य घायल को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया है।
ट्रॉले और ट्रक आपस में टकराए (Rishikesh Accident)
ऋषिकेश कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से हेड कांस्टेबल अर्जुन पवार के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। दरअसल, एक ट्रॉले और बोरिंग मशीन वाला ट्रक आपस में टकरा गए थे। टक्कर इतनी खतरनाक थी की ट्रॉले में आग लग गई। जिसकी वजह से चालक की मौके पर ही मौत हो गई और ट्रक चालक की भी जान चली गई। ट्रक में सवार अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिसे एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने अस्पताल भिजवा दिया है। फायर सर्विस की टीम में आग पर काबू पाया और घटना की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Haridwar News: सीएम धामी ने रुकवाया जिले की सबसे बड़ी मस्जिद का काम
मनसा देवी भगदड़ की अपडेट
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुए हादसे में घायल महिला की एम्स ऋषिकेश में इलाज के दौरान मौत हो गई। 52 साल की महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिन्हें एम्स ट्रॉमा के रेड जोन में भर्ती किया गया था। उन्हें गंभीर चोटे आई थी। रविवार को हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हुआ था।
महिला समेत भगदड़ में आठ लोगों की मौत हुई। कई लोग बुरी तरह से घायल है। यह हाथ साथ अब हुआ जब आसपास मंदिर की चढ़ाई कर रहे श्रद्धालुओं के बीच किसी ने करंट फैलने की अफवाह फैला दी। जिस वजह से श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। और ठीक पुकार के बीच कई श्रद्धालु दब गए।
यह भी पढ़ें: Dehradun Cyber Fraud: साइबर ठगी में फंसा बैंक कर्मी! 37 लाख से धोया हाथ
घायल लोग अभी भी भर्ती (Rishikesh latest news)
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के बाद भगदड़ मच गई थी। एम्स में 15 घायलों को लाया गया था जिनमें से पांच को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है और 10 अभी भी भर्ती है। इनमें दो साल की एक बच्ची और 26 वर्षीय नियुक्ति की स्थिति गंभीर है। और एक महिला की मौत हो गई है।