ऋषिकेश

Rishikesh Bunjee Jumping: बंजी जंपिंग हादसे का वीडियो निकला fake!

Rishikesh Bunjee Jumping: बंजी जंपिंग के दौरान कथित हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कई लोगों का कहना है कि यह घटना हाल ही में उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुई है। वीडियो में दो लोग किसी पहाड़ी इलाके में एक ऊंचे से प्लेटफार्म पर बंजी जंपिंग के लिए तैयार खड़े दिखते हैं। उनके पीछे एक संचालक भी खड़ा हुआ है। लेकिन उनके कूदने से पहले ही अचानक प्लेटफार्म तिरछा हो गया और प्लेटफार्म समेत यह तीनों लोग (Rishikesh Bunjee Jumping) नीचे गिर जाते हैं। 

फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को किया शेयर (Rishikesh News)

एक फेसबुक यूजर ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “ऋषिकेश से सामने आया एक डरावना वीडियो जिसमें बंजी जंपिंग प्लेटफार्म टूटा हुआ नजर आ रहा है। यह घटना रोमांच के बीच सुरक्षा व्यवस्थाओं पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। कई अन्य बड़े मीडिया संस्थानों ने भी इसे ऋषिकेश में हुई एक दुर्घटना का वीडियो बता कर टीआरपी के लिए खूब खबर चलाई। 

Chamoli: विधवा मां ने नवजात शिशु को उतारा मौत के घाट, गोबर के ढेर में दबाया

AI टूल से बनाया गया था वीडियो

आज तक द्वारा फैक्ट चेक किया गया और आज तक का दावा है कि यह वीडियो ना तो भारत का है और ना ही असली हादसे का है। यह नेपाल के रिसोर्ट का वीडियो है। जिसे AI की मदद से एडिट करके बनाया गया है। नेपाल में भी इस तरह की कोई दुर्घटना नहीं हुई है। 

कैसे पता लगा नेपाल कनेक्शन? (Rishikesh Bunjee Jumping Viral Video)

आज तक को वायरल वीडियो का एक ऐसा वर्जन मिला जिसमें हरे रंग के एक लोगो के साथ The Cliff लिखा हुआ दिखा। जब इस लोगो के बारे में सर्च किया गया तो The Cliff नामक नेपाल के एक बंजी जंपिंग करने वाले रिसोर्ट का इंस्टाग्राम अकाउंट मिला। इसी रिसोर्ट का लोगो वायरल वीडियो में भी दिख रहा है। इस रिजॉर्ट में वीडियो में लोग जिस जगह से बंजी जम्पिंग कर रहे हैं। वह जगह बिल्कुल वायरल वीडियो जैसी ही लग रही है। हरे रंग का जंप करने वाला प्लेटफार्म और उसके पीछे The Cliff  के लोगो वाला सफेद रंग का स्ट्रक्चर और ठीक सामने पहाड़। The Cliff  रिसोर्ट के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मौजूद कुछ मिलते जुलते वीडियो यहां देखे जा सकते हैं। 

Pithoragarh News: सिस्टम की असलियत! डोली के सहारे मरीजों की जिंदगी

The Cliff की मार्केटिंग हेड ने की जानकारी

The Cliff की मार्केटिंग हेड ने जानकारी देते हुए बताया कि रिसोर्ट में इस तरह की कोई दुर्घटना नहीं हुई है और यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है। वीडियो को रिवर्स सर्च करने पर पता चला कि इस Quake Skyfall नाम के यूट्यूब चैनल में 3 May 2025 को पोस्ट किया था। साथ ही यह भी लिखा था कि इस वीडियो को मैंने AI की मदद से एडिट किया है।  इसे बनाते वक्त किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सभी सुरक्षित हैं। उस चैनल पर वायरल वीडियो से मिलते जुलते एक्सीडेंट के और भी कई वीडियो मौजूद है। जिनके डिस्क्रिप्शन में साफ लिखा हुआ है कि यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *