Rishikesh: भारी बारिश से चंद्रभागा नदी का जलस्तर अचानक से बढ़ा
Rishikesh: लालतप्पड़ क्षेत्र में नदी के तेज बहाव के कारण बिजली की बड़ी लाइनों के बहने की जानकारी मिली है। इसके अलावा कालूवाला में सॉन्ग नदी भी पूरे उफान पर है। जिसकी वजह से स्थिति और भी खराब है। नदी के उफान पर आने की वजह से 14 बीघा में रामलीला मैदान के समीप तटबंध बह गया है।
पुल के ऊपर से बह रहा पानी (Rishikesh News)
इंद्रमणि बडोनी चौक के नजदीक बने मोटर पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। बद्रीनाथ और गंगोत्री हाइवे बंद होने की वजह से ऋषिकेश का पहाड़ी क्षेत्र से संपर्क लगातार कट रहा है। ऋषिकेश से ऊपर पहाड़ी इलाकों में लोगों ने रात जाग कर निकाली। सोमवार दिन भर भी बारिश हो रही थी। रात करीब 9:30 बजे से सुबह 6:00 बजे तक लगातार हो रही बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली भी चमक रही थी।
यह भी पढ़ें: Haridwar: रेलवे ट्रैक पर बार-बार भूस्खलन, फिर भी सुरंग का सपना?
चंद्रभागा नदी का जलस्तर अचानक से बढ़ गया
लगातार हो रही बारिश के कारण चंद्रभागा नदी का जलस्तर अचानक से बढ़ गया। जिससे नदी तेज वेग में बह रही थी। देखते ही देखते चंद्रभागा नदी पुल के ऊपर से बहने लगी। इंद्रमणि बडोनी चौक के पास बने मोटर पुल के नीचे घास और पेड़ों की टहनी फंस गई। जिसके कारण पुल के ऊपर से ही पानी गुजरने लगा। ऐसा होने की वजह से आवाजाही बिल्कुल बंद हो गई।
मौके पर फंसे चालक और परिचालक (Rishikesh Latest News)
घटना के बाद फंसे चालक और परिचालकों को एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाल लिया। नदी के तेज बहाव के कारण 14 बीघा में रामलीला मैदान के पास तटबंध का 400 मीटर हिस्सा भी बह गया। मंगलवार को सुबह सिंचाई विभाग के इंजीनियरों ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त हुए तटबंध की जगह रेत के कट्टे रखवा दिए। साथ ही तटबंध का स्थाई निर्माण करने के लिए पोकलैंड मशीन की मदद से नदी की धारा को भी बदलने का काम शुरू किया गया है।
यह भी पढ़ें: Haridwar: देहाती इलाकों में इस तरह हो रही सरकारी राशन दुकान पर कालाबाजारी
बदरीनाथ हाईवे पर हुआ हादसा
इसके अलावा बदरीनाथ हाईवे पर खारास्रोत के पास भी पेड़ गिर गया है। प्रशासन की ओर से उसे हटवाया गया है। नगर पालिका मुनिकीरेती के अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण और पूर्व अध्यक्ष रोशन रतूड़ी (uttarakhand rain alert) ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और अधिकारियों से जल्द से जल्द बाढ़ सुरक्षा कार्य को करने के निर्देश दिए हैं।