ऋषिकेश

Rishikesh में पूर्व मंत्री के बेटे ने सरकारी संपत्ति के साथ की छेड़छाड़

Rishikesh: मराल गांव के खैरखाल के पास पूर्व कैबिनेट मंत्री के बेटे के रिसोर्ट के लिए बिना अनुमति सरकारी भूमि पर सड़क काटनी की प्रक्रिया सामने आई है। इस बात की पुष्टि संबंधित क्षेत्र के राजस्व उप निरीक्षक की जांच रिपोर्ट में भी हुई है। राजस्व निरीक्षक ने रिपोर्ट डीएम को सौंप दिए हैं। खैरखाल के समीप एक पूर्व कैबिनेट मंत्री (Rishikesh) के बेटे का रिजॉर्ट बनाया जा रहा है। 

सरकारी भूमि के साथ हुई छेड़छाड़ (BJP Uttarakhand)

ग्रामीणों की शिकायत (Rishikesh News) पर इस संबंध में जांच की गई थी। राजस्व उप निरीक्षक ने रिपोर्ट में बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर उन्होंने मौके पर जाकर देखा की जैसी भी मशीन से सरकारी भूमि को खोदा गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि इसकी अनुमति भी नहीं ली गई है। राजस्व उप निरीक्षक ने रिपोर्ट में बताया है कि यहां क्रय की गई कुल 10 नाली नाप खेत भूमि के बगल में सड़क से लगाती हुई सरकारी भूमि को खुर्द-बुर्द किया गया है।

IPL Schedule 2025: इस दिन होगा आपकी फेवरेट IPL टीम का मुकाबला

भूमि का कटान निजी भूमि पर पहुंचने के लिए किया गया (Rishikesh News)

नीलकंठ मार्ग (Neelkanth Mandir) पर मुख्य सड़क से लगाते हुए नीचे की ओर 26 मीटर लंबे, 4 मीटर चौड़े और डेढ़ मीटर गहराई में कुल 156 घन मीटर भाग में कटान कर सड़क निर्माण किया जा रहा था। यह भूमि कटान निजी भूमि पर पहुंचने के लिए किया गया।

Uttarakhand: भाजपा ने पहाड़वाद और मैदानवाद कर लोगों को आपस में बांटा 

बिना अनुमति के हो रहा था कार्य (Uttarakhand News)

रिपोर्ट में बताया गया है कि उक्त व्यक्तियों की ओर से (Rishikesh) सड़क निर्माण की अनुमति से संबंधित कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस वजह से उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा सरकारी भूमि पर बिना अनुमति अवैध रूप से सड़क निर्माण किया जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *