Rishikesh: सौंग नदी में नहीं थम रहा अवैध खनन, कब कदम उठाएगा प्रशासन?
Rishikesh: ऋषिकेश की सौंग नदी में धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है। जिसको लेकर क्षेत्रवासियों (Rishikesh) ने जागरूक होते हुए जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर यह मुद्दा उठाया है। उन्होंने मिलकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने अवैध खनन (illegal mining in song rive) पर रोक लगाने की मांग की है।

आज सभी ने सौंपा ज्ञापन
सोमवार को क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों (Rishikesh News) ने तहसील पहुंचकर एसडीएम अपर्णा ढोंडियाल को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने कहा कि सौंग नदी (illegal mining uttarakhand) में खनन विभाग ने ठेकेदारों को पट्टे आवंटित किए थे। जिनके लिए खनन करने के लिए पिलरबंदी भी की गई थी।
Rishikesh News: गंगा में गंदगी, सीवेज छोड़ने पर हुआ हंगामा
पिलर उखाड़ कर बाहर किया खनन
ग्रामीणों का कहना है कि खनन विभाग ने ठेकेदारों को पट्टे आवंटित किए थे। लेकिन, ठेकेदारों ने पिलर उखाड़ कर उसके बाहर अवैध खनन किया है। जिस वजह से नदी से होकर जाने वाला पानी सिंचाई के लिए नहीं मिल पा रहा है।
अवैध खनन बंद करवाने की मांग (Rishikesh News)
ग्रामीणों ने अवैध खनन बंद करवाने और नदी से आने वाले सिंचाई के पानी को उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।
Haridwar News: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 03 लोगों की दर्दनाक मौत
पिछले साल ग्रामीणों ने दिया था धरना
सौंग नदी में मशीनों से किए जा रहे खनन के विरोध में स्थानीय लोगों ने नदी तट पर धरना दिया था। उन्होंने कहा था कि इससे क्षेत्र की सिंचाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने सौंग नदी तट पर धरना प्रदर्शन किया था। सौंग नदी में होने वाले खनन कार्यों का विरोध किया था। भाकियू टिकैत जिलाध्यक्ष सुरेंद्र खालसा ने कहा था कि नदियों में अवैज्ञानिक तरीके से मशीनों से खनन किया जा रहा है। जिससे समूचे क्षेत्र की सिंचाई व्यवस्था पर प्रभाव पड़ रहा है। युकां के जिला महासचिव अमित सैनी ने कहा था कि खनन करने वाले जिम्मेदार लोग स्थानीय युवाओं की भी उपेक्षा कर रहे है।