Rishikesh Latest News: मस्ती बनी हादसा! नदी में डूबा युवक
Rishikesh Latest News: ऋषिकेश जिला (rishikesh latest news) शक्ति नहर थाना लक्ष्मण झूला के अंतर्गत कौड़िया पुल से आगे एक बड़ा हादसा हुआ है। दिल्ली से आए पांच युवकों में से दो युवक नहाने के दौरान नदी में बहने लगे। स्थानीय दुकानदार ने तत्परता दिखाई जिस वजह से एक युवक को बचा लिया गया। लेकिन, दूसरे युवक की किस्मत खराब थी जो डूब गया। उसकी तलाश टीआरएफ की टीम कर रही है।

पानी में डूबा जवान युवक (Rishikesh Latest News)
आज अखिलेश उम्र 24 निवासी दिल्ली (delhi boy drowned in rishikesh) को लोकल दुकान मालिक ने चैन की मदद से डूबने से बचा लिया। लेकिन, दूसरा व्यक्ति मयंक उम्र 24 पानी के तेज बहाव में बह गया। फिलहाल एसडीआरएफ (sdrf) की टीम दूसरे युवक की तलाश में जुटी हुई है।
Yamunotri Helicopter Booking: अब मिनटों में पहुंचेंगे यमुनोत्री, हेली सेवा शुरू
बीते दिन भी हुआ ऐसा ही हादसा
बीते दिन बृहस्पतिवार को संत सेवा आश्रम (rishikesh news today) के पास गंगा में डूब रहे दो युवकों को बोर्ड संचालकों ने बचा लिया। शाम को करीब 4:30 बजे लक्ष्मण झूला (mayank delhi drowned) के समीप गंगा में नहाते समय दो युवक डूबने लगे थे। दोनों चिल्लाने लगे इसके बाद लक्ष्मण झूला नाव घाट के बोर्ड संचालक अर्पित कुकरेजा की नजर उन पर पड़ी।
छत्तीसगढ़ और राजस्थान के हैं युवक
अर्पित अपने अन्य साथियों के साथ तुरंत मोटर बोट लेकर युवकों तक पहुंचा और उन्हें बचा लिया। युवकों की पहचान जतिन चौधरी पुत्र प्रेम चौधरी निवासी राजस्थान पत्रकार कॉलोनी और अभिनव सिंह पुत्र राजकिशोर निवासी छत्तीसगढ़ के रूप में हुई।
Raiwala News: गौरैया बचाओ! युवाओं की शानदार पहल से गूंजेगी चहचहाहट
भगवान के रूप में मौजूद रहा बोट संचालक
बचने के बाद वोट पायलट अनिल बंसल, संजय कश्यप, धनोहर साहनी, अजीत गोवर्धन आदि का आभार व्यक्त किया। बोर्ड संचालक पहले भी यहां कई लोगों को डूबने से बचा चुके हैं।