Rishikesh Nagar Nigam: कब हटेगा कूड़े का पहाड़? रविवार को लगी थी आग
Rishikesh Nagar Nigam: गोविंद नगर में कूड़े के पहाड़ में रविवार दोपहर आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटे विकराल होती गई। चारों तरफ कूड़े का धुआं फैल गया। हवा की वजह से आग और ज्यादा भड़क गई। आग पास में बनी झोपड़ियां तक पहुंचने लग गई थी। हालांकि, अग्निशमन की टीम ने समय रहते आग बुझा दी। हरिद्वार से भी फायरफाइटर वाहन को बुलाया गया।
कूड़े के पहाड़ में लगी आग
गोविंद नगर (Rishikesh News) में नगर निगम का ट्रनजिंग ग्राउंड है। यहां पर शहर से निकलने वाला कूड़ा डाला जाता है। कूड़ा पूरी तरह से निस्तारित नहीं हुआ है। जिसकी वजह से धीरे-धीरे यहां कूड़े का पहाड़ बन गया है। गर्मी के कारण दोपहर करीब 3:00 बजे इसमें आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटे तेज हो गई और काला धुआं निकलने लगा।
धुएं से हुई लोगों को परेशानी (Rishikesh Nagar Nigam)
धीरे-धीरे आग बढ़ती गई और काला धुआं भी निकलने लगा। कूड़े के ढेर से निकलने वाला धुंआ आसपास के मोहल्लों में रहने वाले लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया। लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस कंट्रोल रूम में आग लगने की सूचना दी। जहां से अग्निशमन विभाग को आग लगने की जानकारी दी गई। थोड़ी ही देर बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। आग लगातार भटकती ही जा रही थी।
Haridwar News: रुड़की में तीन अवैध मदरसों को किया गया सील
झोपड़ियों तक पहुंच गई थी आग
ग्राउंड से कबाड़ा (Rishikesh News Today) बिनने वाले लोगों ने झोपड़ी भी बना रखी है। हवा की वजह से आग की लपटे झोपड़ियों तक पहुंच गई थी। अग्निशमन की टीम ने झोपड़ियों को आग लगने से बचा लिया। शाम करीब 6:30 बजे हवा और तेज हुई तो आग की लपटे सूखे कूड़े में और तेज हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार से भी अग्निशमन का वाहन बुलाया गया।
Dehradun: दून महानगर उद्योग व्यापार मंडल ने पाकिस्तान का पुतला दहन किया
कूड़े के पहाड़ को हटाने की हो रही मांग
शहर के बीचो-बीच (Rishikesh Garbage Mountain) कूड़े के पहाड़ को हटाने के लिए लंबे समय से मांग चल रही है। साल 2018 में नगर निगम ने 2.7 लाख टन कूड़े का निस्तारण किया था। इसके बाद वर्तमान में यहां एक लाख टन करीब कूड़ा मौजूद है।