ऋषिकेश

Rishikesh News: दोस्तों के साथ घूमने आया था युवक, 5 दिन बाद मिली लाश

Rishikesh News: ऋषिकेश के थाना लक्ष्मणझूला के अंतर्गत बीते 14 मार्च से एक युवक लापता था। दिल्ली के युवक का शव करीब 5 दिन बाद पैयां गांव के समीप गहरी खाई में मिला है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को एम्स भेज दिया है। 15 मार्च को थाना लक्ष्मणझूला में दिल्ली केशवपुरी निवासी विनायक बाली की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।

14 मार्च से लापता था युवक (Rishikesh News)

दिल्ली निवासी युवक 14 मार्च से लापता था। 15 मार्च को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लक्ष्मणझूला थाने में दर्ज कराई गई थी। लापता युवक का नाम विनायक बाली है। वह 13 मार्च को घट्टूगाड क्षेत्र में अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था। वह यहां अपने दोस्तों के साथ ठहरा हुआ था। 14 मार्च की सुबह करीब 4:00 बजे किसी बात को लेकर दोस्तों के साथ उसकी बहस हुई। इसके बाद वह अपनी गाड़ी लेकर बिना किसी को कुछ बताएं वहां से चला गया। इस बात की सूचना दोस्तों ने पुलिस को दी थी।

Haridwar Fire: हरिद्वार में हुआ भीषण अग्निकांड; चार जलकर राख

घट्टूगाड से लेकर नीलकंठ क्षेत्र में हुई खोज 

पुलिस ने घट्टूगाड (Rishikesh News Today) से लेकर पीपल कोटी, पुंडरासु, झिलमिल गुफा, नीलकंठ क्षेत्र में खोजबीन शुरू की थी। लेकिन, कार और युवक का पता नहीं लग पाया था। बुधवार को पुलिस ने ड्रोन से क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को पैंया गांव के पास एक कार करीब 200 मीटर गहरी खाई में दिखाई दी।  

Haridwar Crime: सिपाही ने ट्रैक पर रख दी अपनी गर्दन, धड़ से अलग हुआ सिर 

काफी बुरी अवस्था में मिला शव (Rishikesh Crime)

मौके पर पहुंचने पर लापता युवक का शव और कार पुलिस ने बरामद की। परिजनों ने शव की शिनाख्त दिल्ली केशवपुरी निवासी विनायक बाली के रूप में की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शव काफी सड़ी गली स्थिति में है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *