Rishikesh News: दोस्त को बचाने कूदा था युवक! खुद भी गंगा में बहा
Rishikesh News: मुनिकीरेती में नीम बीच पर सहेली के साथ पत्थर पर बैठी हुई युवती संतुलन बिगड़ने की वजह से गंगा जी में गिर गई। उसको बचाने के लिए उसका दोस्त भी गंगा में कूद गया। आसपास मौजूद लोगों ने और राफ्टिंग गाइड ने युवती को बाहर निकाला। युवती ने दम तोड़ दिया। युवक गंगा में बहकर लापता हो गया है। फिलहाल एसडीआरएफ उसकी तलाश कर रही है।
राजस्थान निवासी थे दोनों लोग (Rishikesh News)
टिहरी जिले के मुनिकीरेती थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने जानकारी दी है की 23 वर्षीय गर्विता निवासी सड़क वाली गली कस्बा रतनगढ़ जिला चूरू और 24 वर्षीय जितेंद्र जाखड़ निवासी पंचायती समिति (rishikesh latest news) के पीछे वार्ड नंबर 12 रतनगढ़ जिला चुरु राजस्थान, करीब 10 महीने से तपोवन में होमस्टे में रह रहे थे। उन्होंने कुछ समय योग भी सीखा था।
यह भी पढ़ें: Delhi: भगवा भेष में निकला दरिंदा, 17 छात्राएं बोली- करता था अश्लील हरकते
साथ में मौजूद थे दो दोस्त
बुधवार को ही उनके दोस्त वेदिका निवासी राजस्थान और अमन निवासी हिसार उनसे मिलने पहुंचे थे। शाम को करीब 5:00 बजे चारों दोस्त घूमने के लिए नीम बीच पहुंच गए। इस दौरान गर्विता और वेदिका (rishikesh rajasthan boy drowned) एक ही पत्थर पर बैठे थे। जितेंद्र और अमन भी एक साथ बैठे हुए थे। गर्विता का अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह गंगा में गिर गई। उसे डूबता हुआ देखकर जितेंद्र ने भी गंगा में चलांग लगा दी। इसके बाद पास में मौजूद लोगों ने और राफ्टिंग गाइड ने गर्विता को बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गर्विता को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक बह गया जिसकी तलाश में स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ ने अभियान चलाया है।
यह भी पढ़ें: Railway Jobs Latest: रेलवे में हजारों रिक्त पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि पास
Rishikesh Ramleela: ऋषिकेश में राम बारात निकालने की अनुमति न मिलने पर सभी पात्र तैयार होकर कोतवाली पहुंच गए। 70 साल पुरानी सुभाष बनखंडी श्री रामलीला कमेटी की तरफ से आयोजित श्री रामलीला का मंचन करने के लिए मुकदमों के कारण रामलीला के सभी पात्र रामलीला की वेशभूषा में तैयार होकर कमेटी के पदाधिकारी के साथ कोतवाली पहुंच गए। जहां सभी कलाकारों ने प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तारी की मांग की।