Rishikesh News: अज्ञात वाहन ने व्यक्ति को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत
Rishikesh News: थाना मुनिकीरेती क्षेत्र अंतर्गत पीडब्लूडी तिराहे पर आज अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत हो गई है। थाना मुनिकीरेती प्रभारी प्रदीप सिंह चौहान ने जानकारी दी है कि शनिवार की रात 10:30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि पीडब्लूडी तिराहे पर एक व्यक्ति सड़क किनारे घायल अवस्था में है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची।
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर (rishikesh news)
घायल व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है और उसकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है। मृतक की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष बताई जा रही है। जिन्होंने सफेद रंग की कमीज और सफेद पैंट पहनी हुई है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Panchayat Chunav Live: बारिश के बावजूद बूथ पर भीड़
मुख्यमंत्री पहुंच ऋषिकेश एम्स
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में घायल हुए लोगों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (rishikesh aiims) में भर्ती किया गया है। रविवार घटना वाले दिन ही घायलों का हाल-चाल जानने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एम्स पहुंचे। उन्होंने ट्रॉमा सेंटर के नोडल अधिकारी से घायलों के बारे में भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने घायलों और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि राज्य सरकार हादसे के पीड़ित और उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़ी हुई है। सभी घायलों को बेहतर से बेहतर उपचार दिया जाएगा और उनके परिजनों को किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: Mussoorie Accident: 200 मीटर गहरी खाई में गिरा युवक! हुआ बड़ा हादसा
मुख्यमंत्री ने एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (rishikesh latest news) मीनू सिंह को चिकित्सकों की टीम को 24 घंटे घायलों के उपचार और उनकी देखरेख में तैनात रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का हाल-चाल जानने के लिए ऋषिकेश एम्स पहुंचे। उन्होंने घायलों और उनके परिजनों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी घायलों का हाल-चाल जानने के लिए एम्स गए। उन्होंने भी उनके परिजनों से मिलकर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।