ऋषिकेश

Rishikesh News: बस में अचानक आग लगी, यात्री चीखते हुए निकले बाहर

Rishikesh News: बद्रीनाथ से ऋषिकेश लौट रही थी यात्रियों की बस में ऋषिकेश भद्रकाली के समीप आग लग गई। आग लगने की वजह से दुआ उठता देख ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने बस को रोककर सभी तीर्थ यात्रियों को बस से निकाला और आग बुझाई। यह घटना रात को हुई जब बद्रीनाथ से तीर्थ यात्रियों को लेकर एक निजी कंपनी की बस ऋषिकेश की ओर आ रही थी।

यह भी पढ़ें: Nainital News: पिछले 3 साल से महिलाएं पद पर ताबीज, पुरुष हुए परेशान

ढालवाला की तरफ मुड़ते वक्त हुआ हादसा (Rishikesh News)

यह घटना बुधवार रात करीब 8:05 की है। बद्रीनाथ से तीर्थ यात्रियों को लेकर एक निजी कंपनी की बस ऋषिकेश छोड़ने आ रही थी। बस जैसे ही भद्रकाली से ढलान वाला की तरफ मुड़ी तभी कुछ ही दूरी पर बस के आगे बाय टायर के ऊपर इंजन में आग लग गई। जिस वजह से धुंआ उठने लगा। मौके पर मौजूद यातायात पुलिस मुनिकीरेती जवानों ने शोर मचा कर बस में आग लगने की सूचना ड्राइवर को दी। इसके बाद चालक ने तुरंत बस रोक दी।

यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: विमान जलकर राख! 200 लोगों की गई जान

यातायात पुलिस के जवानों ने बचाई लोगों की जान

यातायात पुलिस (Rishikesh News) के जवानों ने तुरंत सभी तीर्थ यात्रियों को बस से नीचे उतारा। इसके बाद आग बुझाई। सभी विद्यार्थियों को दूसरे वाहन से ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप लाया गया।

Nainital News: जुलाई में पंचायत चुनाव की संभावनाओं को देखते हुए सरकार तैयारी में जुड़ गई है। दूसरी तरफ दावेदारों की नजर आरक्षण पर टिकी हुई है। नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर पिछले तीन चुनाव से महिलाएं ही मौजूद है। जिस वजह से कई दावेदारों को पीछे हटना पड़ गया था।

नैनीताल (nainital panchayat election) में जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर लगातार तीन बार से महिलाएं मौजूद है। जिस वजह से कई दावेदारों को पीछे हटना पड़ गया है। इनमें से कई चेहरे अपने-अपने क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने की तैयारी में है। सदस्य बनने के बाद इन सभी की नजर अध्यक्ष सीट पर टिकी रहेगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *