Rishikesh News: थानों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं मौजूद डॉक्टर
Rishikesh News: डोईवाला विधानसभा के पहाड़ी क्षेत्र के लिए मात्र एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थानों में मौजूद है। जहां मरीज कभी -कभी डॉक्टर के आने और मिलने का इंतजार करते हैं। लेकिन, वीआईपी और चारधाम यात्रा ड्यूटी के कारण कभी-कभी डॉक्टर नहीं मिल पाते हैं। जिससे मरीजों को हताश होकर वापस जाना पड़ता है। विधानसभा के पहाड़ी क्षेत्र के लिए यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहुत जरूरी है। लेकिन, उचित सुविधा न मिलाना एक बड़ा दुर्भाग्य है।
गांव के लोगों के लिए जीवनदान (Rishikesh News)
डोईवाला विधानसभा का पहाड़ी क्षेत्र में सनगांव, सिंधवाल गांव, नाही कला, थानों आदि गांव आते हैं। यहां मौजूद पहाड़ी क्षेत्र के लोग तबीयत खराब होने पर दवाई लेने इसी स्वास्थ्य केंद्र आते हैं। परेशानी की अन्य बात यह है की बरसात के मौसम के कारण ग्रामीणों को खांसी, जुकाम और बुखार जैसी तकलीफें हो रही हैं। लेकिन, कभी-कभी डॉक्टर के ना मिलने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक मुख्य एलोपैथिक डॉक्टर की नियुक्ति है।
यह भी पढ़ें: Rishikesh Rainfall: बारिश ने तोड़ा 23 साल का रिकॉर्ड! मचा हाहाकार
VIP और चारधाम ड्यूटी पर तैनात
स्थानीय लोगों का कहना है कि थानों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Rishikesh News Latest Today) में एक मुख्य एलोपैथिक डॉक्टर की नियुक्ति है। जो ज्यादातर वीआईपी ड्यूटी, चारधाम यात्रा ड्यूटी पर ही तैनात रहते हैं। केंद्र पर मौजूद फार्मासिस्ट डॉक्टर के न होने पर ग्रामीणों को दवाई दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि वह जब भी स्वास्थ्य केंद्र जाते हैं तो डॉक्टर नहीं मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Rainfall Alert: इन जिलों में कल भी जारी रहेगा बारिश का कहर
डॉक्टर प्रताप सिंह ने क्या कहा? (Rishikesh News Latest)
सीएमएस रायपुर डॉक्टर प्रताप सिंह रावत ने कहा है कि थानों पीएचसी में एलोपैथ, आयुष और होम्योपैथिक के तीन डॉक्टर तैनात है। लगातार डॉक्टर रहते हैं। कभी-कभी एलोपैथ वाले डॉक्टर इमरजेंसी, वीआईपी और पोस्टमार्टम ड्यूटी में चले जाते हैं। उनकी ड्यूटी या छुट्टी के बाद आयुष एवं होम्योपैथी वाले डॉक्टर मरीज देखते हैं। उन्होंने समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं। तीन फार्मासिस्ट, दो नर्सिंग स्टाफ, एक वार्ड बॉय और एक सफाई करनी है। उन्होंने कहा है कि मरीजों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।