ऋषिकेश

Rishikesh News: तपोवन क्षेत्र के कुछ हिस्से में दो दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप

Rishikesh News: ऋषिकेश के तपोवन क्षेत्र के कुछ हिस्से में दो दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है। ऐसा होने की वजह से करीब डेढ़ सौ परिवार प्रभावित है। विभाग का कहना है की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसे सुधारने का कार्य लगभग हो गया है। जल्द ही पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

2 दिन से नहीं आ रहा पानी (Rishikesh News)

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार से तपोवन के आमखाल, लक्ष्मण झूला एनक्लेव सहित कुछ क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। यहां 2 से 3 स्थान पर पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। स्थानीय निवासियों ने जानकारी दी की पेयजल आपूर्ति ठप होने की वजह से टैंकरों से पानी मंगाया जा रहा है। लेकिन, पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। जिसकी वजह से रोजाना के काम करने में दिक्कत आ रही है। उनका कहना है कि उन्होंने अधिकारियों से शिकायत की है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।

यह भी पढ़ें: Haridwar News: धर्मनगरी हरिद्वार में बढ़ती गुंडागर्दी! पुलिस का कोई डर नहीं

देने पड़ रहे हैं 2000 रुपए

स्थानीय निवासियों ने बताया कि 3000 लीटर क्षमता वाले टैंकर के ₹2000 देने पड़ रहे हैं। जल्द ही पेयजल आपूर्ति बहाल की जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हमें और ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। वही जल संस्थान अवर अभियंता प्रमोद ने बताया कि- ” पेयजल लाइन कुछ स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसे ठीक करने का काम लगभग पूरा हो गया है। जल्द ही पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Rain: अगले कुछ दिन इन जिलों में जारी रहेगा बारिश का कहर

पीएम मोदी की लंबी आयु के लिए गंगा आरती (Rishikesh News Latest)

17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन था। इस अवसर पर ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट की महिलाओं ने पूर्णानंद घाट में विशेष गंगा आरती की है। सभी ने पीएम मोदी की लंबी आयु के लिए मां गंगा से प्रार्थना की है। देश के अलग-अलग हिस्सों में हवन, पूजा पाठ, ब्लड डोनेशन कैंप और अन्य तरीकों से पीएम मोदी का जन्मदिन जनता ने बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *