ऋषिकेश

Rishikesh News: मक्खियों ने मचाया आतंक, वन विभाग की टीम गई

Rishikesh News: नरेंद्रनगर तहसील के अंतर्गत कोडारना गांव में तहसील प्रशासन और वन विभाग की टीम गई। दरअसल गांव में कुछ दिनों से बड़ी-बड़ी मक्खियां फैली हुई है। जिस वजह से प्रशासन ने गांव में जाकर स्थलीय निरीक्षण किया।

बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट (Rishikesh News)

रानीपोखरी की पहाड़ियों से सटे हुए कोडारना में पिछले कुछ महीनो से बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट संचालित किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इसी संयंत्र की वजह से उनके गांव में बड़ी मक्खियां फैल गई है। जो प्लांट से पहले इस क्षेत्र में कभी दिखाई नहीं दी है। संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत की और मेडिकल वेस्ट प्लांट के बगल में मौजूद पेयजल टैंक के पास श्रमदान करवा कर सफाई करवाई।

यह भी पढ़ें: Narendra Nagar News: गांव में बड़ी संख्या में आई मक्खियां! ग्रामीण हुए परेशान

पेयजल टैंक बन सकता है मुसीबत

गांव में मेडिकल वेस्ट प्लांट के पास ही पेयजल टैंक है। जिसका जल प्रदूषित हुआ तो इससे ग्रामीणों को कई तरह के खतरों का सामना करना पड़ सकता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि अभी वेस्ट प्लांट काम चल रहा है। जब यह अधिक देर तक चलेगा तो इससे खतरा और ज्यादा बढ़ जाएगा।

तहसीलदार ने दिया बयान (Rishikesh Latest News)

नरेंद्र नगर तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल ने बताया है की तहसील और वन विभाग की संयुक्त टीम ने गांव का निरीक्षण किया है। जो भी टीम ने मौके पर निरीक्षण के दौरान पाया उसे रिपोर्ट में लिखा है। जो ग्रामीणों ने बताया है उसे भी रिपोर्ट में लिखा गया है। यह रिपोर्ट एसडीएम को सौंप दी गई है।

यह भी पढ़ें: Dehradun News: छांगुर बाबा की उत्तराखंड में लोगों को फसाने की कोशिश

रेंजर नरेंद्रनगर वन रेंज का बयान

रेंजर नरेंद्रनगर वन रेंज विवेक जोशी ने बताया कि संयुक्त टीम मौके पर गई थी। गांव में मक्खियां पाई गई है। पहले दृष्टि में मक्खियां हानिकारक नहीं लग रही है। इस मामले की रिपोर्ट आलाअधिकारियों को भेज दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *